trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02819086
Home >>Bihar Jharkhand Crime

पत्नी किसी और से बनाती थी संबंध, पति-देवर ने मार डाला, खुलासे से हिला गयाजी

Bihar News: गया पुलिस ने अज्ञात महिला के शव की पहचान कर लिया. साथ ही मामले की जांच की और इसका खुलासा भी कर दिया. आखिर महिला की हत्या क्यों कि गई, पुलिस ने सबकुछ मीडिया को बताया.

Advertisement
बिहार की खबरें (File Photo)
बिहार की खबरें (File Photo)
Shailendra |Updated: Jun 28, 2025, 10:49 AM IST
Share

Gayaji News: गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मंझौली पहाड़ के तराई में तीन जून को मिली अज्ञात महिला के शव की पहचान पुलिस ने कर लिया. इसके बाद गया पुलिस हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है. पुलिस ने इस घटना को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया. वजीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया कि अज्ञात महिला का शव मंझौली पहाड़ के तराई में मिला था. प्रेम संबंध को लेकर पति और देवर ने महिला की हत्या की थी.

वजीरगंज डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने कहा कि इसके संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश में वजीरगंज डीएसपी और वजीरगंज थाना के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित टीम की तरफ से इस कांड का खुलासा किया गया. इसमें वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर और सूचक के आधार पर कार्रवाई शुरू किया गया, जिसमें पता चला कि ये जो अज्ञात महिला है वो नीमचक बथानी की है. उसके संबंध में अग्रतर कार्रवाई की गई और वैज्ञानिक अनुसंधान से पता चला कि इसका पति और ममेरा देवर ने ही इस अज्ञात महिला की हत्या की है. 

यह भी पढ़ें:'मैं अपनी मर्जी से...',बॉयफ्रेंड से गर्लफ्रेंड ने रचाई शादी, समस्तीपुर में मची सनसनी

उन्होंने आगे बताया कि यह मामला चूंकि प्रेम प्रसंग का था और इस महिला का प्रेम किसी और पुरुष के साथ था, उसके साथ एक बार फरार भी हो चुकी थी. जिसके संबंध में नीमचक बथानी में कांड दर्ज है और इस बात को लेकर पति को नागवार गुजरा और पति ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर हत्या कर दी. 
डीएसपी ने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य को भी बरामद किया गया है और गया पुलिस के लिए एक अच्छी उपलब्धि है. मृतक महिला के पति का नाम दीपक कुमार है, जो नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के निवासी है. उसके ममेरे भाई का नाम गौतम कुमार अतरी थाना क्षेत्र का निवासी है. जिससे गिरफ्तार कर लिया गया है और न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है.

रिपोर्ट: जय प्रकाश कुमार

यह भी पढ़ें:टॉयलेट गई थी लड़की, 3 लड़कों ने गैंगरेप कर दिया और बना लिया वीडियो, केस दर्ज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}