trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02763610
Home >>दरभंगा

दरभंगा से चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर दिया स्पष्ट जवाब

दरभंगा पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि वे बिहार के मुख्यमंत्री पद के दावेदार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार बनेगी.

Advertisement
दरभंगा में चिराग पासवान का भव्य स्वागत
दरभंगा में चिराग पासवान का भव्य स्वागत
Saurabh Jha|Updated: May 18, 2025, 09:25 PM IST
Share

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान रविवार को एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने दरभंगा पहुंचे. उनके आगमन की खबर मिलते ही भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. दरभंगा एयरपोर्ट से निकलते ही लोगों ने पारंपरिक मिथिला शैली में ‘पाग, चादर और मुकुट’ पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया. समर्थकों ने 'बिहारी फास्ट, चिराग पासवान जिंदाबाद' और 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के नारे लगाए.

मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने बिहार की राजनीति पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है. उन्होंने साफ किया कि उनकी मुख्यमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है. चिराग ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच को आगे बढ़ाने वाली सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी. इससे स्पष्ट हो गया कि एलजेपी (रामविलास) अभी खुद को एनडीए का मजबूत सहयोगी मान रही है.

चिराग पासवान ने उस मुद्दे पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें भारतीय संसदीय डेलिगेशन को विदेश भेजा जाना है ताकि दुनिया को पाकिस्तान की सच्चाई बताई जा सके. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक आतंकी देश है और यह बात दुनिया को जाननी ही चाहिए. चिराग ने कहा कि वैश्विक मंचों पर भारत को पाकिस्तान के झूठ और आतंकवाद को बेनकाब करना चाहिए.

चिराग पासवान के दरभंगा आगमन को लेकर शहर में उत्साह का माहौल देखा गया. हजारों की संख्या में लोग सड़क किनारे जमा थे, जो उनके स्वागत के लिए घंटों इंतजार करते रहे. चिराग ने भी अपने समर्थकों को निराश नहीं किया और गाड़ी से बाहर निकलकर हाथ जोड़कर अभिवादन किया. उन्होंने अधिकांश सफर गाड़ी से बाहर खड़े होकर ही तय किया, जिससे लोगों में और भी उत्साह बढ़ गया.

ये भी पढ़ें- नीतीश के गांव में प्रशांत किशोर की NO ENTRY, बिहार के हर गांव में जाने की दी चुनौती

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}