trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02730807
Home >>दरभंगा

दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय दर्जा दिलाने की कवायद तेज, मुख्य सचिव ने फिर लिखा केंद्र को पत्र

Darbhanga Airport News: राज्यसभा सांसद संजय झा ने दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपग्रेड करने की दिशा में बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण शुरू हो चुका है और बिहार सरकार केंद्र के साथ लगातार समन्वय में है. यह परियोजना पूरे उत्तर बिहार के सामाजिक और आर्थिक विकास का आधार बन सकती है.

Advertisement
दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्टेटस देने की प्रक्रिया तेज
दरभंगा एयरपोर्ट को इंटरनेशनल स्टेटस देने की प्रक्रिया तेज
Saurabh Jha|Updated: Apr 25, 2025, 05:11 PM IST
Share

Darbhanga Airport Update: दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने की दिशा में अहम कदम उठाए जा रहे हैं. इसको लेकर गुरुवार को राज्यसभा सांसद, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष संजय कुमार झा ने नागर विमानन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में पूर्णिया एयरपोर्ट को फंक्शनल बनाने और दरभंगा को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने पर विस्तार से बातचीत हुई.

संजय झा ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा दिलाने के लिए जरूरी 90 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस कार्य के लिए बिहार सरकार ने 245 करोड़ रुपये स्वीकृत कर जिला प्रशासन दरभंगा को ट्रांसफर कर दिए हैं. यह राशि रनवे विस्तार के लिए जरूरी भूमि अधिग्रहण में इस्तेमाल होगी.

मुख्य सचिव ने फिर लिखा केंद्र को पत्र

बिहार सरकार ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से पुनः संपर्क किया है. गुरुवार को राज्य के मुख्य सचिव ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव को पत्र भेजकर दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में तब्दील करने की प्रक्रिया को तेज करने का अनुरोध किया है. पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि राज्य सरकार इस योजना के लिए हर प्रकार का सहयोग देने को तैयार है.

संजय झा ने आशा जताई है कि दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपग्रेड करने से उत्तर बिहार में व्यापार, पर्यटन और रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे. इससे क्षेत्रीय विकास को नई रफ्तार मिलेगी और स्थानीय लोगों को सीधा लाभ होगा.

ये भी पढ़ें- पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मुस्लिम समुदाय का विरोध प्रदर्शन, पाक झंडा जलाया

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}