trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02791059
Home >>दरभंगा

दरभंगा मेट्रो और आमस-दरभंगा एक्सप्रेसवे एलिवेटेड कॉरिडोर का अटक सकता है काम, जानिए वजह

दरभंगा में नवपदस्थापित जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कार्यभार संभालते ही मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा बैठक की. एलिवेटेड कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे और आरओबी जैसे प्रोजेक्ट्स की अद्यतन स्थिति पर चर्चा हुई. डीएम ने कार्यों में तेजी लाने और बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए.

Advertisement
दरभंगा में रोड प्रोजेक्ट्स की समीक्षा
दरभंगा में रोड प्रोजेक्ट्स की समीक्षा
Saurabh Jha|Updated: Jun 07, 2025, 03:53 PM IST
Share

Darbhanga News: जिले में कार्यभार संभालते ही जिलाधिकारी कौशल कुमार एक्शन में दिखे. उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित और स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा बैठक की. यह बैठक बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड (बीएसआरडीसी) से जुड़ी परियोजनाओं को लेकर आयोजित की गई थी. बैठक में महाप्रबंधक और उप महाप्रबंधक मुजफ्फरपुर के साथ ठेकेदार के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. इस दौरान दरभंगा जिले की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी साझा की गई.

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि दरभंगा मेट्रो और आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे के बीच बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर पथ का डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनाने में परेशानी आ रही है. इसका कारण यह है कि दरभंगा रेलवे स्टेशन, दोनार चौक, कर्पूरी चौक और एकमी चौक से गुजरने वाला मार्ग सभी परियोजनाओं का एक ही है. इससे तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि मुख्य सचिव के निर्देश पर दरभंगा से एकमी चौक तक एलिवेटेड कॉरिडोर को फोरलेन बनाने की योजना पर काम तेज कर दिया गया है और इसके लिए टेंडर भी प्रकाशित कर दिया गया है.

एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी यह दी गई कि दरभंगा और लहेरियासराय रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 25 के स्थान पर आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) बनाने की योजना है. इस आरओबी के साथ ही एक पहुंच पथ का भी निर्माण किया जाएगा, ताकि आवागमन में आसानी हो और लोग जाम की समस्या से बच सकें. इस परियोजना का क्रियान्वयन भी बिहार राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जाएगा. 

समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी कौशल कुमार ने सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं एजेंसियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी तकनीकी या प्रशासनिक बाधाएं आ रही हैं, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए, ताकि आम जनता को जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सकें.

ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित, अब जारी होगा नया शेड्यूल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}