trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02370442
Home >>दरभंगा

Kamya Mishra IPS Resignation: दरभंगा ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने नौकरी से आखिर क्यों दिया इस्तीफा, बताई असली वजह

IPS Kamya Mishra Resigned: भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी और दरभंगा की तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी 5 साल की नौकरी और इस्तीफे की टाइंमिंग कुछ और ही इशारा कर रही है.    

Advertisement
काम्या मिश्रा ने नौकरी से आखिर क्यों दिया इस्तीफा
काम्या मिश्रा ने नौकरी से आखिर क्यों दिया इस्तीफा
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Aug 06, 2024, 11:11 AM IST
Share

दरभंगा: IPS Kamya Mishra Resigned: बिहार के दरभंगा की तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. काम्या मिश्रा भारतीय पुलिस की सेवा अधिकारी हैं. काम्या मिश्रा ने इस्तीफा देने के पीछे पारिवारिक कारण बताया है.      

5 साल की नौकरी के बाद दे दिया इस्तीफा
दरभंगा की तेज तर्रार आईपीएस ऑफिसर काम्या मिश्रा की 5 साल की नौकरी और इस्तीफे की टाइमिंग कुछ और ही कहानी की ओर इशारा कर रही है. मिश्रा के इस्तीफा देने के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर 2056 में रिटायर होने वाली पुलिस ऑफिसर ने एक दम से इतनी जल्दी इस्तीफा क्यों दे दिया. आखिरकार पुलिस विभाग के अंदर चल क्या रहा है? 

यह भी पढ़ें- Good News: बिहार में दौड़ेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, जानें कहां से कहां तक जाएगी, कितना होगा किराया

2019 में बनी थीं आईपीएस अधिकारी
बताते चले कि काम्या मिश्रा ने वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी के पिता जीतन सहनी हत्याकांड मामले का सफल उद्भेदन किया था. इसके साथ ही उन्होंने कई ऐसे कांडो का सफल उद्भेदन किया था, जिस कारण उन्हें लेडी सिंघम के नाम से जाना जाता था. बता दें कि मिश्रा 2019 बैच की आईपीएस अधिकारी केवल 28 साल की हैं. उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यानी महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी. उस वक्त अखिल भारतीय रैंक 172 हासिल की थी.

पटना में हुई थी पहली पोस्टिंग 
हालांकि मिश्रा ने अपने इस्तीफे की वजह निजी कारण बताया है. इस बाबत दरभंगा एसपी जगन्नाथ रेड्डी ने त्यागपत्र मिलने एवं त्यागपत्र को पुलिस मुख्यालय भेज देने की बात कही है. इधर अचानक ग्रामीण एसपी के इस्तीफे की खबर लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि काम्या मिश्रा ने पहली बार में ही UPSC की परीक्षा 22 वर्ष की उम्र में पास कर ली थी. 2019 बैच की आईपीएस बनी और उन्हें पहली पोस्टिंग सिटी एसपी के पद पर राजधानी पटना में मिली. उन्होंने कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए कई कदम भी उठाए थे.  

यह भी पढ़ें- Bihar Weather Update: आज भी जमकर होगी बारिश, 6 जिलों में बिजली गिरने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मिश्रा ने राजनेताओं को भी नहीं बख्शा
काम्या मिश्रा ने राजनेताओं को भी नहीं बख्शा था. जिस आईपीएस बनने का सपना सभी देखते है. मिश्रा के इस्तीफा देने के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं लेकिन काम्या ने इस्तीफे के कारण को निजी बताया है. हालांकि ये तो मिश्रा ही बता सकती है कि असल वजह क्या है. काम्या के परिवार में माता-पिता है जो उड़ीसा में रहते है. वहां इनका बड़ा व्यपार है. इनके पति अवधेश सरोज दीक्षित वर्तमान में मुजफ्फरपुर जिला के सिटी एसपी पद पर तैनात हैं.

इनपुट- मुकेश कुमार 

Read More
{}{}