trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02358863
Home >>दरभंगा

Metro Physibility Report: दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में मेट्रो की फिजिबिलिटी क्या होगी? 7 करोड़ खर्च होने पर पता चलेगा

Darbhanga Metro: बिहार में मेट्रो रेल नेटवर्क बनाने की योजना में तेजी से काम चल रहा है. यह बिहार सरकार के एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य शहरों से यातायात को आसान और सुरक्षित बनाना है.

Advertisement
Metro Physibility Report: दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में मेट्रो की फिजिबिलिटी क्या होगी? 7 करोड़ खर्च होने पर पता चलेगा
Metro Physibility Report: दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में मेट्रो की फिजिबिलिटी क्या होगी? 7 करोड़ खर्च होने पर पता चलेगा
PUSHPENDER KUMAR|Updated: Jul 29, 2024, 06:48 PM IST
Share

Metro Physibility Report: बिहार में दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर प्रमुख शहरों में से एक है. इन शहरों में मेट्रो नेटवर्क बनाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है. यह योजना बिहार सरकार और स्थानीय प्रशासन के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका उद्देश्य इन शहरों में यातायात को आसान और सुरक्षित बनाना है. हाल ही में सरकार ने एक विशेष अध्ययन कराने का निर्णय लिया है, जिसे 'फिजिबिलिटी स्टडी' कहते हैं. इस अध्ययन का खर्चा लगभग 7 करोड़ रुपये है. फिजिबिलिटी स्टडी का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि इन शहरों में मेट्रो रेल नेटवर्क बनाना कितना संभव और लाभकारी होगा. यह अध्ययन यह भी देखेगा कि मेट्रो परियोजना की लागत कितनी होगी, इस पर कितना समय लगेगा और इसके निर्माण के बाद लोगों को किस तरह के लाभ होंगे.

मेट्रो के नेटवर्क से शहरों में कम होगा यातायात का दवाब
फिजिबिलिटी स्टडी के दौरान विशेषज्ञ इन शहरों की जनसंख्या, यातायात की स्थिति, मौजूदा सड़कों की संरचना और भूमि की उपलब्धता का मूल्यांकन करेंगे. इसके साथ ही, वे यह भी जांचेंगे कि क्या मेट्रो नेटवर्क के निर्माण से शहरों में यातायात का दबाव कम होगा और सार्वजनिक परिवहन को कितना फायदा होगा. इस अध्ययन की रिपोर्ट आने के बाद सरकार यह निर्णय लेगी कि मेट्रो परियोजना को आगे बढ़ाना चाहिए या नहीं. अगर रिपोर्ट सकारात्मक रही, तो इसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. मेट्रो परियोजना से न केवल यातायात की समस्याएं हल हो सकती हैं, बल्कि यह रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी और शहरों की आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकती है.

मेट्रो योजना पर कितना हो रहा खर्च
मेट्रो विभाग की इस योजना पर कुल सात करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार चाहती है कि अगले साल के विधानसभा चुनाव से पहले यह अध्ययन पूरा हो जाए. इसके लिए गुरुग्राम स्थित एजेंसी राइट्स को नियुक्त किया गया है, जिसे नवंबर तक संभाव्यता रिपोर्ट सौंपनी है. इस रिपोर्ट की तैयारी के लिए विभिन्न शहरों पर अलग-अलग खर्च किए जाएंगे. साथ ही गया में 1 करोड़ 88 लाख रुपये, मुजफ्फरपुर में 1 करोड़ 77 लाख रुपये, दरभंगा में 1 करोड़ 59 लाख रुपये, और भागलपुर में 1 करोड़ 77 लाख रुपये. इसके बाद मेट्रो परिचालन की संभावनाओं पर आधारित विस्तृत योजना और रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

इन इलाकों से होकर गुजरेगी मेट्रो
दरभंगा में मेट्रो ट्रेन का मार्ग दरभंगा पोर्ट से शुरू होकर दरभंगा स्टेशन के पश्चिमी भाग मिर्जापुर, डीएमसीएच और लहेरियासराय से होते हुए शहर के आखिरी हिस्से एकमीघाट तक जाने की संभावना है. एकमीघाट तक मेट्रो सेवा की उम्मीद इसलिए है क्योंकि दरभंगा का प्रस्तावित एम्स इसी इलाके के शोभन बाइपास में बन सकता है.

ये भी पढ़िए- Aaj Ka Rashifal 2024 : आज इन 3 राशियों की किस्मत खोलेंगे भगवान शिव, जानें क्या कहती है आपकी राशि

 

Read More
{}{}