trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02794592
Home >>JH deoghar

शादीशुदा महिला के प्रेम में पागल हुआ कुंदन, पति को मारा चाकू, पत्नी बोली- 'वो...'

Jharakhand News: देवघर में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के पति को चाकू मार दिया. इस घटना में महिला का पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
विवाहित महिला के प्रेमी ने पति को चाकू मारा
विवाहित महिला के प्रेमी ने पति को चाकू मारा
Shailendra |Updated: Jun 10, 2025, 02:18 PM IST
Share

Deoghar News: देवघर जिले से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शहर के प्रोफेसर कॉलोनी में एक सनकी प्रेमी ने शादीशुदा महिला के पति को चाकू मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में जख्मी शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, डॉक्टर ने सूरज की हालत नाजुक बताई है. 

बताया जा रहा है कि दुमका जिले के तालझारी थाना क्षेत्र निवासी 28 वर्षीय सूरज दास को उसकी पत्नी ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. महिला ने बताया कि वह अपने पति सूरज के साथ रहती है. कुंदन लगातार उसे परेशान कर रहा था. 

महिला का कहना है कि कुंदन ने उसके पति को रास्ते से हटाने के लिए चाकू से हमला कर दिया, लेकिन किसी तरह बीच बचाव कर पति को उसके चंगुल से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. 

वहीं, प्रेमी कुंदन का कहना है कि महिला का पति वह है. उसने विधिवत उससे एक साल पहले शादी की है. कुंदन ने स्वीकार किया कि सूरज को चाकू उसने मारा है. मगर, आत्मरक्षा के उसने खुद को बचाने के लिए चाकू मारा है. 

यह भी पढ़ें:अब ग्रामीण नहीं, शहरी दर से वसूला जाएगा बिजली बिल! नए नगर निकायों में बदली दरें

घटना के बाद सनकी प्रेमी कुंदन को पकड़े जाने का तनिक भी भय नहीं था. वह महिला और उसके पति के पीछे-पीछे सदर अस्पताल भी पहुंच गया. कुंदन का कहना है कि सूरज उसका दोस्त है. बहरहाल, पूरे मामले में समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी.

रिपोर्ट: विकास राउत

यह भी पढ़ें:VIDEO: सोनम को गाजीपुर से पटना लेकर आए ड्राइवर ने किया बड़ा खुलासा, जानेंगे तो...!

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}