trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02825983
Home >>JH deoghar

शिव भक्तों के लिए खुशखबरी! रक्सौल से देवघर तक चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन, देखें टाइमिंग और रूट

Mela Special Train: श्रावणी मेला के लिए भगवान शिव के भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. इस साल रक्सौल से सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर होते हुए देवघर तक एक स्पेशल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा.

Advertisement
मुजफ्फरपुर के रास्ते देवघर के लिए चलेगी मेला स्पेशल (File Photo)
मुजफ्फरपुर के रास्ते देवघर के लिए चलेगी मेला स्पेशल (File Photo)
Shailendra |Updated: Jul 04, 2025, 09:52 AM IST
Share

Shravani Mela Special Train: बाबा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है! आगामी श्रावणी मेले के दौरान भीड़ को देखते हुए 13 जुलाई से 8 अगस्त तक मुजफ्फरपुर से दरभंगा और अन्य स्टेशनों के रास्ते देवघर के लिए मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. भारतीय रेलवे ने श्रावणी मेले के दौरान शिव भक्तों की सुविधा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस विशेष ट्रेन में स्लीपर क्लास के कुल 18 कोच होंगे, जिससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु आरामदायक यात्रा का अनुभव कर सकेंगे.

कब से कब तक चलेगी, जानिए
गाड़ी संख्या 05545/05546 मेला स्पेशल ट्रेन रक्सौल से देवघर और देवघर से रक्सौल के बीच हफ्ते में 3 दिन चलेगी. यह ट्रेन 13 जुलाई से 8 अगस्त तक कुल 12 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 05545 (रक्सौल-देवघर) प्रत्येक रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 05546 (देवघर-रक्सौल) हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी.

मेला स्पेशल ट्रेन  रक्सौल से सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर खुलकर कई स्टेशनों से होते हुए 8 बजकर 55 मिनट मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. यह सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर होते हुए देवघर तक जाएगी. देवघर पहुंचने का टाइम टेबल जल्द ही जारी की जाएगा.

​यह भी पढ़ें:बहुत जल्द लौटेगी मोनिका, दरभंगा से लापता छात्रा की तलाश जारी: शाम्भवी चौधरी

कोच और सुविधाएं
मिली जानकारी के अनुसार, देवघर जाने वाली मेला स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के कुल 18 कोच होंगे. वहीं, यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार के बरौनी और बख्तियारपुर स्टेशनों पर पानी का इंतजाम किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:बाप ने 8 महीने के बेटे को बेचा, मां ने पुलिस बुलाई, फिर हुआ ये...

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}