Sawan Somwar 2025: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में आज सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति का अद्वितीय नजारा देखने को मिल रहा है. सुल्तानगंज की उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर हजारों कांवरिया 108 किलोमीटर की पदयात्रा तय कर बाबा धाम पहुंच रहे हैं और भगवान शिव को गंगाजल अर्पित कर रहे हैं. बता दें कि रात से ही श्रद्धालुओं की कतारें मंदिर के बाहर लगनी शुरू हो गई थीं. भीड़ का आलम यह रहा कि श्रद्धालुओं की लाइन लगभग 5 किलोमीटर दूर नंदन पहाड़ तक पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: सावन की पहली सोमवारी पर 'बम भोले' से गूंजे शिवालय, बाबाधाम में आस्था का जनसैलाब
कांवरिया नंदन पहाड़, बरमसिया बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, नेहरू पार्क, मानसरोवर, क्यू कॉम्प्लेक्स और फुटओवर ब्रिज होते हुए संस्कार भवन के रास्ते बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचे, जहां उन्होंने अरघा के माध्यम से जलार्पण किया. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मंदिर परिसर के बाहर 'बाह्य अरघा' की भी व्यवस्था की गई है, ताकि जो लोग मुख्य कतार में न शामिल हो सकें, वे बाहर से ही बाबा पर जल अर्पण कर सकें.
प्रशासन की तैयारी
सावन की पहली सोमवारी को देखते हुए देवघर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की है. देवघर डीसी ने बताया कि आज लगभग 1.75 लाख से अधिक कांवरियों के आगमन की संभावना है. पूरे मेला क्षेत्र और कांवड़ पथ पर सुरक्षा, ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन के लिए लगातार निरीक्षण और निगरानी रखी जा रही है. प्रशासन की ओर से सुरक्षा बलों, वॉलंटियर्स, चिकित्सा टीमों और जल सेवा केंद्रों की तैनाती सुनिश्चित की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को जलार्पण में कोई असुविधा न हो.
सोमवार को दर्शन क्यों है खास?
आज तड़के सुबह 3 बजे मंदिर का पट खोला गया, जिसके बाद पारंपरिक कांचा जल पूजा और फिर सरदार पंडा द्वारा सरदारी पूजा संपन्न की गई. इसके बाद सुबह 4:15 बजे से आम श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के पट खोल दिए गए. सरदार पंडा ने बताया कि सावन की सोमवारी को विशेष महत्व प्राप्त है. मान्यता है कि जो भक्त बाबा बैद्यनाथ को गंगाजल और बेलपत्र अर्पित करते हैं, उन्हें अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है. इसी आस्था के साथ लाखों श्रद्धालु हर वर्ष सावन में यहां उमड़ते हैं. यही वजह है कि सावन की पहली सोमवारी पर बाबा धाम एक बार फिर भक्ति और भव्यता का केंद्र बन गया है.
इनपुट- विकाश राऊत
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!