धनबाद: होली पर्व में इस बार झारखंड एक्साइज विभाग को उम्मीद है कि आम दिनों की अपेक्षा होली में तीन गुना ज्यादा शराब की बिक्री होगी. होली पर्व में शराब के शौकीन लोग शराब का सेवन जरूर करते है. इससे 5 करोड़ का राजस्व मिलने की उमीद है. वहीं दूसरी ओर सरकारी शराब दुकानों में मनमानी भी जोर शोर से चल रहा है. धनबाद कोयलांचल में इन दिनों सरकारी शराब दुकानों में मार्शल कम्पनी की मनमानी चल रही है. जिले में 140 सरकारी शराब दुकानों की बन्दोबस्ती है. लगभग सभी दुकानों में शराब की प्रिंट रेट से अधिक ग्राहकों से पैसा वसूला जा रहा है. आए दिन शराब दुकानों में प्रिंट रेट से ज्यादा राशि की वसूली की जाती है.
शराब की बोतलों पर अलग-अलग रेट वसूली जाती है. इसे लेकर कई बार ग्राहकों और शराब सेल्समैन में कहासुनी, बहसबाजी भी हो जाती है. हालांकि इससे शराब दुकान संचालको को कोई फर्क नही पड़ता है. प्रिंट दाम से अधिक शराब में वसूली करने का काम आराम से कर रहे है. ताज्जुब है कि एक्साइज विभाग को नकली शराब फेक्ट्री में शराब बनाने की गुप्त सूचना तो मिल जाती है. छोटे होटलो में शराब बेचने की जानकारी भी मिल जाती है. लेकिन खुद के सरकारी शराब दुकानों में ग्राहकों से प्रिंट दाम से अधिक दाम लेने की सूचना नहीं मिल पाती है.
धनबाद शहर के रांगाटॉड, जोराफाटक, चोरागोड़ा आदि स्थानों के शराब दुकानों में हर दिन शराब की बोतलों पर 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक अधिक राशि की वसूली की जाती है. दूरदराज ग्रामीण क्षेत्र में तो देखने वाला तक कोई नहीं है, जो प्रिंट रेट पर शराब लेना चाहता है, उसको दुकान में शराब नहीं दी जाती है. यह हाल तब है, जब सरकारी व्यवस्था के अधीन दुकानों में शराब की बोतलें बिक रही है.
वहीं कुछ ग्राहकों ने कहा कि अधिक दाम लिया जाता है. विरोध करने पर कोई फर्क नही पड़ता है. स्थानीय लोगों का कहा कि शराब दुकान वाले शराब माफिया बन गए है. प्रिंट दाम से अधिक वसूली बिना अधिकारियों के मिलीभगत के बिना सम्भव नहीं है. यह एक आर्थिक अपराध है. वैसे लोगो पर कार्रवाई होना चाहिए. वहीं एक्साइज विभाग कमिश्नर ने कहा कि प्रिंट दाम से अधिक ग्राहकों से पैसा नहीं लेना है. अगर किसी शराब दुकान में ऐसा हो रहा है तो कार्रवाई होगी. इससे पहले सूचना मिलने पर 14 लाख का जुर्माना कम्पनी पर किया गया था. होली में इस बार तीन गुना खपत शराब की होगी. विभाग को राजस्व अच्छा मिलेगा.
इनपुट- नितेश मिश्रा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!