trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02666679
Home >>धनबाद

धनबाद में हाईटेक हुआ आंगनबाड़ी केंद्र, प्राइवेट प्ले स्कूल जैसी सुविधाएं, बच्चों में जबरदस्त उत्साह

धनबाद के भिस्तीपाड़ा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को टेरी और निप्पान लाइफ इंडिया के सहयोग से एक हाईटेक और आधुनिक केंद्र में तब्दील कर दिया गया है. यहां प्राइवेट प्ले स्कूल जैसी सुविधाएं दी गई हैं, जिसमें वॉल पेंटिंग, डिजिटल ब्लैकबोर्ड, बेंच और सोलर पावर की व्यवस्था शामिल है.

Advertisement
Anganwadi centre becomes hi tech in Dhanbad facilities like private play school
Anganwadi centre becomes hi tech in Dhanbad facilities like private play school
Saurabh Jha|Updated: Mar 02, 2025, 03:38 PM IST
Share

धनबाद के भिस्तीपाड़ा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इसकी व्यवस्थाएं इतनी बेहतर हो गई हैं कि यहां बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस आंगनबाड़ी केंद्र में अब वे सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो आमतौर पर किसी प्राइवेट प्ले स्कूल में देखने को मिलती हैं. बच्चों के माता-पिता भी अपने बच्चों को इस केंद्र में भेजने के लिए उत्साहित हैं और कई बार तो पैरवी भी करनी पड़ रही है.

टेरी और निप्पान इंडिया की पहल से मिली नई पहचान
इस आंगनबाड़ी केंद्र को आदर्श आंगनबाड़ी के रूप में विकसित करने की पहल टेरी (द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टीट्यूट, दिल्ली) ने की है. इसके लिए निप्पान लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने अपने कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) फंड से आर्थिक सहायता प्रदान की है. इस सहयोग से केंद्र को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई और विकास में मदद मिलेगी.

आधुनिक सुविधाओं से लैस हुआ भिस्तीपाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र
आंगनबाड़ी केंद्र में प्राइवेट प्ले स्कूल की तर्ज पर वॉल पेंटिंग की गई है, जिसमें बच्चों के लिए अंग्रेजी के अक्षर (ABCD), गिनती (1234) और हिंदी के अक्षर (अ आ ई) आकर्षक तरीके से बनाए गए हैं. इसके अलावा, क्लासरूम को भी निजी प्ले स्कूल जैसा ही विकसित किया गया है, जिसमें बेंच, डिजिटल ब्लैकबोर्ड, फल, सब्जियों और फूलों के नाम चित्रों के माध्यम से अंकित किए गए हैं. यह तरीका बच्चों को खेल-खेल में सीखने के लिए प्रेरित करता है.

सौर ऊर्जा से संचालित होगा केंद्र
पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस केंद्र को सौर ऊर्जा से संचालित किया गया है. टेरी के पदाधिकारी सुमित ने बताया कि पंखे और बल्ब जलाने के लिए सोलर पैनल लगाए गए हैं, जिससे बिजली की निर्भरता कम होगी और यह केंद्र पर्यावरण के अनुकूल बनेगा.

उद्घाटन समारोह और भविष्य की योजनाएं
इस हाईटेक आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा के हाथों किया जाएगा. टेरी के पदाधिकारी ने बताया कि भविष्य में धनबाद के गोविंदपुर, टुंडी और पूर्वी टुंडी के आंगनबाड़ी केंद्रों को भी इसी तरह विकसित करने की योजना है, जिससे अधिक से अधिक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सुविधाएं मिल सकें.

बच्चों के पोषण और देखभाल पर विशेष ध्यान
इस केंद्र की सेविका श्वेता देवी और सहायिका लाईची देवी बच्चों की देखभाल में अहम भूमिका निभा रही हैं. लाईची देवी ने बताया कि बच्चों के लिए नाश्ते में हलुआ, दोपहर के भोजन में दाल-भात, सब्जी और अंडा दिया जाता है. हर शनिवार को बच्चों को खिचड़ी खिलाई जाती है. इसके अलावा, बच्चों के पोषण का ध्यान रखने के लिए एक पोषण सखी की भी नियुक्ति की गई है.

बच्चों और अभिभावकों में उत्साह
इस आंगनबाड़ी केंद्र में वर्तमान में 40 बच्चे अध्ययनरत हैं और अभिभावकों की ओर से लगातार मांग आ रही है कि उनके बच्चों को भी यहां नामांकित किया जाए. पहले यह केंद्र खस्ताहाल था, लेकिन अब यह एक आदर्श आंगनबाड़ी के रूप में विकसित हो गया है. टेरी और निप्पान इंडिया की इस पहल से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं.

ये भी पढ़ें- लालू यादव ने जहानाबाद से फूंक दिया चुनावी बिगुल, बोले- तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेंगे

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}