trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02523684
Home >>धनबाद

Dhanbad News: मैथन डैम में बर्थडे पार्टी बना मौत का कारण, तीन छात्रों की डूबने से मौत

Dhanbad News: घटना की खबर मिलते ही डूबे छात्रों के घरों में गम का माहौल है. परिजन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि बच्चों को जल्द से जल्द ढूंढा जाए. शाहबाज नाम के एक परिजन ने कहा कि यह हादसा बच्चों की लापरवाही और वहां उचित गाइडेंस न होने की वजह से हुआ है.

Advertisement
Dhanbad News: मैथन डैम में बर्थडे पार्टी बना मौत का कारण, तीन छात्रों की डूबने से मौत
Dhanbad News: मैथन डैम में बर्थडे पार्टी बना मौत का कारण, तीन छात्रों की डूबने से मौत
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Nov 21, 2024, 11:16 AM IST
Share

धनबाद: धनबाद के मैथन डैम में बुधवार की दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ, जब गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल (जीजीपीएस) के दसवीं कक्षा के तीन छात्र डैम में डूब गए. यह घटना उस समय हुई जब वे दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मनाने और घूमने के लिए वहां गए थे.

क्या है पूरा मामला 
धनबाद के नया बाजार वासेपुर और मनईटांड से छह दोस्तों का एक ग्रुप मैथन डैम घूमने पहुंचा था. दोपहर करीब 3 बजे, ग्रुप के सभी छात्र डैम के नीचे तीन टावर के पास नहाने लगे. नहाने के दौरान अचानक तीन छात्र—नायाब गदी (15 वर्ष), जायद (16 वर्ष) और युवराज सिंह (16 वर्ष) पानी में डूब गए.

हादसे के बाद का घटनाक्रम
जानकारी के लिए बता दें कि तीन छात्रों के डूबने के बाद उनके बाकी तीन दोस्त डर के मारे बिना किसी को बताए तुरंत धनबाद लौट गए. घर पहुंचने पर जब डूबे छात्रों के परिजन ने उनके दोस्तों से पूछताछ की, तो पहले उन्होंने घटना छिपाने की कोशिश की, लेकिन दबाव डालने पर एक दोस्त ने पूरी घटना की जानकारी दी.

बचाव कार्य में देरी
शाम होने के बाद जब घटना की सूचना मिली, तब मैथन डैम में डूबे छात्रों की तलाश शुरू हुई. हालांकि, अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कतें आईं और रात तक कोई सफलता नहीं मिली. स्थानीय प्रशासन और गोताखोरों की मदद से अगले दिन तलाशी अभियान तेज किया जाएगा.

घर में पसरा मातम 
घटना की जानकारी मिलने के बाद डूबे छात्रों के घरों में मातम पसर गया. परिजन लगातार प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि बच्चों की तलाश जल्द से जल्द की जाए. शाहबाज नाम के एक परिजन ने बताया कि यह हादसा बच्चों की लापरवाही और वहां किसी गाइडेंस की कमी के कारण हुआ है.

सुरक्षा पर सवाल
इस घटना ने मैथन डैम जैसे पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा के इंतजामों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. प्रशासन से यह अपेक्षा की जा रही है कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं.

आगे की कार्रवाई में जुटा प्रशासन
प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और डैम के आसपास सुरक्षा को मजबूत करने का आश्वासन दिया है. डूबे छात्रों की तलाश के लिए विशेषज्ञ गोताखोरों और स्थानीय बचाव दल को लगाया गया है. यह घटना एक दुखद याद दिलाती है कि पानी के पास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम और सावधानी बरतने की कितनी जरूरत है.

ये भी पढ़िए- प्लीज छोड़ दीजिए! वो गुहार लगाती रही हैवान गैंगरेप करते रहे, वीडियो वायरल

Read More
{}{}