trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02662702
Home >>धनबाद

Dhanbad Unique Marriage: इश्क ने प्रेमी को पहुंचाया अस्पताल, प्रेमिका ने बेड पर ही रचा ली शादी!

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले से एक ऐसी शादी का मामला सामने आया है, जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल प्रेमी जोड़े ने अस्पताल में शादी रचाई है. जो सुनने में काफी फिल्मी है, लेकिन ये इन दोनों के असल जीवन की घटना है. 

Advertisement
इश्क ने प्रेमी को पहुंचाया अस्पताल, प्रेमिका ने बेड पर ही रचा ली शादी!
इश्क ने प्रेमी को पहुंचाया अस्पताल, प्रेमिका ने बेड पर ही रचा ली शादी!
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 27, 2025, 10:08 AM IST
Share

Dhanbad News: आपने मंदिर, कोर्ट या फिर थाना में प्रेमी जोड़े की शादी रचाने की खबरें अक्सर सुनी या फिर देखी होगी, लेकिन झारखंड के धनबाद में एक विवाह ऐसा भी हुआ है जहां प्रेमी जोड़े ने अस्पताल में शादी रचाई है. धनबाद की यह शादी सुनने में आपको फिल्मी जरूर लग रही होगी, लेकिन यह रिल लाइफ नहीं बल्कि रियल लाइफ घटना है. प्रेमिका ने अस्पताल में इलाजरत प्रेमी से शादी रचाई है. प्रेमी के हाथ में स्लाइम लगा हुआ था, स्लाइम लगे हाथ से ही प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और मंगलसूत्र भी पहनाया. अस्पताल के मरीज इस शादी के गवाह बने और बेड शादी का मंडप. यह अनोखी और फिल्मी शादी धनबाद के SNMMCH अस्पताल में हुई है. जिसमें बेड पर पड़े प्रेमी आलोक वर्मा ने अपनी प्रेमिका रीना से शादी रचाई है. अस्पताल के बेड पर ही उसने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भरा और स्लाइम लगी हाथ से मंगलसूत्र भी पहनाया. दरअसल निरसा कुमारडूबी के रहने वाले आलोक वर्मा और वहीं की रहने वाली रीना दोनों के बीच पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के मौके पर गंगा नदी में डूबे 5 युवक, 4 का शव बरामद, 1 की तलाश में SDRF

दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन रीना के परिवार वालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था. जिस कारण रीना शादी से इनकार कर रही थी. आलोक ने प्रेमिका रीना को मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह राजी नहीं हुई. जब साथ जीना नहीं मुमकिन तो अकेले मर जाने का आलोक ने फैसला लिया, जिसके बाद आलोक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की. आलोक के द्वारा जहर खाने के बाद उसके परिजनों ने आनन-फानन में उसे SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया. 

ये भी पढ़ें: रबी फसल तैयार होते ही बढ़ी किसानों की चिंता, क्या अपराधियों पर लगाम लगा पाएगी पुलिस?

वहीं, आलोक के दोस्तों से रीना को इस घटना की जानकारी लग गई. वह काफी परेशान हो गई. साथ जीने-मरने की कसमें जो दोनों ने साथ में एक दूसरे से किए थे, उसके जेहन में दौड़ने लगी. जिसके बाद रीना सारे रिश्ते तोड़कर भागते हुए अस्पताल पहुंची. रीना के परिवार वालों ने उसे रोकने की काफी कोशिश की, लेकिन प्रेम के आगे किसी का जोर कहां चलता है. अस्पताल पहुंचने पर रीना को आलोक बेड पर पड़ा मिला. हाथों में स्लाइम लगी हुई थी. दोनों एक दूसरे से लिपट के रो पड़े. फिर क्या था आलोक के दोस्तों ने प्रेमिका के लिए शादी का जोड़ा, मंगलसूत्र और सिंदूर लाया और अस्पताल के बेड पर ही दोनों जीवन के परिणय सूत्र में बंध गए. 

इनपुट - नितेश मिश्रा 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}