trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02711312
Home >>धनबाद

NIA Action: धनबाद में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, अवैध विस्फोटकों का जखीरा बरामद, एक गिरफ्तार

NIA Action: नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने झारखंड के धनबाद जिले के निरसा और चिरकुंडा में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद किए हैं. एक व्यक्ति हिरासत में है और पूछताछ जारी है.

Advertisement
एनआईए की बड़ी कार्रवाई
एनआईए की बड़ी कार्रवाई
Nishant Bharti|Updated: Apr 09, 2025, 03:55 PM IST
Share

धनबाद: नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को झारखंड के धनबाद जिले में निरसा और चिरकुंडा इलाके में तीन ठिकानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद किया है. एजेंसी ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है. सूत्रों के अनुसार, धनबाद कोयला क्षेत्र से देश के कई हिस्सों में अवैध रूप से विस्फोटकों की सप्लाई और कारोबार की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी की कोलकाता इकाई ने यह कार्रवाई की है.

कालूबथान ओपी अंतर्गत बोरिया गांव में सुनसान स्थान पर निर्मित एक घर से 50 पेटियों में रखे गए सैकड़ों किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट के अलावा विस्फोट में इस्तेमाल की जाने वाली जिलेटिन की छड़ें बड़ी संख्या में बरामद की गई हैं. एनआईए टीम ने चिरकुंडा नगर पंचायत के लायकडीह निवासी अमरजीत शर्मा के आवास पर भी रेड डाली है। यहां अमरजीत के भाई संजय को हिरासत में लिया गया है.

बताया जा रहा है कि अमरजीत ने गोदाम में मुर्गा फार्म खोला था. करीब पांच वर्ष पहले आंधी-तूफान में गोदाम का एस्बेस्टस शीट उड़ गया था. उसके बाद से गोदाम में किस तरह की गतिविधियां संचालित हो रही थीं, ग्रामीणों को इसकी कोई जानकारी नहीं है. एनआईए की टीम ने बताया कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है. विस्फोटकों का अवैध कारोबार करने वालों के तार देश के कई इलाकों और गिरोहों से जुड़े हो सकते हैं. देश विरोधी तत्वों से इनके कनेक्शन की जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में मेयर प्रतिनिधि पर अवैध वसूली का आरोप, एक गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही. केंद्रीय एजेंसी और पुलिस अमरजीत शर्मा की तलाश कर रही है। छापेमारी की भनक मिलते ही वह फरार हो गया है. झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और पुलिस ने हाल के महीनों में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं. इसकी भी जांच होगी कि नक्सलियों के ठिकाने से जिन विस्फोटकों की बरामदगी हो रही है, उसकी सप्लाई कहीं धनबाद के इन्हीं ठिकानों से तो नहीं की जा रही थी.

इनपुट- आईएएनएस

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}