trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02127725
Home >>धनबाद

पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 70 लाख रुपये की अवैध लॉटरी के साथ दो गिरफ्तार

Jharkhand news: पाकुड़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 70 लाख रुपये की अवैध लॉटरी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
अवैध लॉटरी के साथ दो गिरफ्तार
अवैध लॉटरी के साथ दो गिरफ्तार
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Feb 25, 2024, 03:48 PM IST
Share

पाकुड़: Jharkhand News: पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 70 लाख रुपये की अवैध लॉटरी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के विवेकानंद चौक के पास किया है. गिरफ्तार लॉटरी माफिया का नाम फेकारुल शेख और हासिद अंसारी है. दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव का रहने वाला है. एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी है. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विवेकानंद चौक के पास बाइक में दो लोग अवैध लॉटरी ले जा रहा है. पुलिस ने जब दोनों को पकड़ा तो एक थैला में 70 लाख रुपये की लौटरी और उनके पास से कुछ नकद भी बरामद हुआ है.

पुलिस ने अवैध लॉटरी को जब्त कर दोनों को गिरफ्तार भी किया. इसके अलावा बाइक को भी जब्त किया है. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी से पूछताछ किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसमें संलिप्त लोगों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि लॉटरी अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. एसडीपीओ ने जानकारी दिया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से लॉटरी का कारोबार किया जा रहा है और अवैध लॉटरी मोटरसाइकिल में ले जाने की तैयारी है और इसी को लेकर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया.

इसी क्रम में देखा गया कि लाल रंग की एक मोटरसाइकिल आ रही है और चालक वाहन चेकिंग देखकर मोटरसाइकिल घुमा कर भागने लगा. और इसी दौरान गश्ती टीम ने विवेकानंद चौक के पास से मोटरसाइकिल को पकड़ लिया. उसपे बैठे फेकारूल शेख और हासिद अंसारी दोनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनीरामपुर गांव के रहने वाले हैं और उनके पास से मिले एक थैले की जब जांच की गई तो उसमें लगभग 70 लाख रुपए की लॉटरी बरामद हुई.

इनपुट- सोहन प्रमाणिक

ये भी पढ़ें- Mann Ki Baat: कौन हैं बिहार के भीम सिंह जिनके मुरीद हुए PM मोदी, 'मन की बात' में किया जिक्र

Read More
{}{}