दुमका: श्रावणी मेला 2025 को लेकर दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथधाम और देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं. इस एक महीने चलने वाले धार्मिक आयोजन में देशभर से लाखों की संख्या में कांवरिया श्रद्धालु बाबा को जल अर्पित करने पहुंचते हैं. इसे देखते हुए संथाल परगना के पुलिस महानिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिन्हा लगातार तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं.
IG शैलेन्द्र सिन्हा ने बताया कि दुमका और देवघर के एसपी से लगातार समन्वय कर मेला क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं. पुलिस मुख्यालय से लेकर जिला स्तर तक सुरक्षा बलों की तैनाती की विस्तृत योजना बनाई गई है. इस बार श्रावणी मेले में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े.
बिहार के सुलतानगंज से गंगा जल लेकर कांवरिए करीब 100 किलोमीटर की पदयात्रा कर बाबा बैद्यनाथधाम और बासुकीनाथधाम पहुंचते हैं. इस दौरान लाखों की भीड़ के बीच शांति और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. लेकिन इस बार तकनीक का सहारा लेते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे, जहां से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- नए घर के गृह प्रवेश में गया था SSB जवान का परिवार, चोरों ने कर दिए 12 लाख साफ
IG ने कहा कि दोनों जिलों के एसपी को पूर्व में भी श्रावणी मेला का अनुभव है, जिसका लाभ इस बार की व्यवस्था में मिलेगा. श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा, मार्गदर्शन और सुरक्षा देने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है ताकि वे शांतिपूर्वक पूजा-अर्चना कर सकें. संथाल परगना पुलिस प्रशासन इस बार श्रावणी मेला को अभूतपूर्व रूप से सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए कटिबद्ध है.
इनपुट- सुबीर चटर्जी
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!