trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02781867
Home >>BH East Champaran

Raxaul News: DSP की फोटो दिखाकर 5 लाख की वसूली, व्यवसाई ने दर्ज कराई एफआईआर, अधिकारी पर लटकी कार्रवाई की तलवार

Raxaul News: बिहार के रक्सौल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां डीएसपी की फोटो दिखा कर एक व्यवसाई से 5 लाख रुपये की वसूली गई है.

Advertisement
रक्सौल डीएसपी पर कार्रवाई की तलवार
रक्सौल डीएसपी पर कार्रवाई की तलवार
Shubham Raj|Updated: Jun 01, 2025, 01:51 PM IST
Share

Raxaul News: बिहार के मोतिहारी अंतर्गत रक्सौल में डीएसपी धीरेंद्र कुमार के नाम पर एक व्यवसाई से पांच लाख रुपया लेने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामला डीजीपी के संज्ञान में जाने के बाद रक्सौल के व्यवसाई पर कथित अपहरण का एफआईआर दर्ज कर उगाही मामले में बड़ी कारवाई हो रही है. दलाल शिवजी ठाकुर उर्फ समर जी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया, रक्सौल के थानाध्यक्ष को निलंबित करने के बाद रक्सौल डीएसपी के रीडर नीरज को भी निलंबित कर दिया गया. डीजीपी और एडीजी के सख्त निर्देश के बाद रक्सौल डीएसपी के खिलाफ डीआईजी ने जांच किया जिसमें कई तरह की गड़बड़ी मिली हैं.

यह भी पढ़ें: 11 साल की बच्ची से रेप के बाद काट दिया गला और चीर दिया सीना, PMCH में तोड़ दिया दम

डीएसपी पर कारवाई के लिए डीआईजी ने अपना जांच रिपोर्ट मुख्यालय भेज दिया है. माना जा रहा है कि रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार पर कारवाई होना तय है. इधर रक्सौल डीएसपी के तस्वीर वाले वीडियो कॉल के जिस स्क्रीन शॉट को दिखाकर दलाल शिवजी ठाकुर उर्फ समर जी ने डीएसपी के नाम पर व्यवसाई से पांच लाख रुपया लिया था. वो तस्वीर भी आज सामने आया है. तस्वीर में चेक शर्ट पहने रक्सौल के डीएसपी धीरेंद्र और उजला शर्ट में दलाल शिवजी ठाकुर दिखाई दे रहा है. इसी तस्वीर को दिखाकर दलाल ने 13 अप्रैल को पंकज स्वीट्स के पास व्यवसाई से झोला में पांच लाख रुपया लिया था.

डीजीपी की मदद से व्यवसाई ने दलाल के अलावा पुलिस के वरीय पदाधिकारी के खिलाफ रक्सौल थाना में एफआईआर दर्ज करवाया है. उगाही का आरोप रक्सौल के पुलिस अधिकारी पर है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर पुलिस कब सच्चाई तक पहुंचती है. इसके साथ ही रक्सौल में चल रहे उगाही और उसके आड़ में ड्रग माफिया, भू माफिया के संरक्षण को उजागर करती है. सभी को अब इसी का इंतजार है.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}