trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02730731
Home >>BH East Champaran

बिहार में अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, भारत-नेपाल बॉर्डर पर धरा गया, जानें वजह

American Citizen Arrested: रक्सौल बॉर्डर के रास्ते भारत से नेपाल जाने के दौरान एक अमेरिकी नागरिक को पकड़ा गया है. यह जिस टूरिस्ट वीजा से भारत में आया था उसी वीजा के समयसीमा खत्म के बावजूद भारत मे रह रहा था.

Advertisement
बिहार में अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार, भारत-नेपाल बॉर्डर पर धरा गया, जानें वजह
Updated: Apr 25, 2025, 05:06 PM IST
Share

American Citizen Arrested Bihar: मोतिहारी में रक्सौल बॉर्डर पर एक अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार हुआ है. इमीग्रेशन विभाग ने जांच के दौरान रक्सौल बॉर्डर के रास्ते भारत से नेपाल जाने के दौरान एक अमेरिकी नागरिक को पकड़ा गया है. नेपाल से भारत मे आने के दौरान अक्टूबर 2024 में उक्त अमेरिकी नागरिक रक्सौल इमिग्रेशन में इंट्री के लिए आया था.  मगर, रक्सौल इमिग्रेशन ने 180 दिन का समय सीमा देख रिफियूजल स्टाम्प लगा कर वापस नेपाल भेज दिया था. 

वहीं, इस दैरान अमेरिकी नागरिक अवैध रूप से भारत में रहने लगा था. यह जिस टूरिस्ट वीजा से भारत मे आया था उसी वीजा के समयसीमा खत्म के बावजूद भारत में रह रहा था और 25 अप्रैल, 2025 दिन शुक्रवार को भारत से नेपाल जाने के दौरान बॉर्डर पर भारतीय इमिग्रेशन विभाग के हत्थे चढ़ गया.

आपको बता दें कि टूरिस्ट वीजा का समय सीमा 180 दिन का होता है. गिरफ्तार युवक की पहचान एटन बेन शहर, पिता याकूब बेन अब्राहम, निवासी 39456, वर्जीनिया, अमेरिका के रूप में हुई है. पिछले 288 दिन से भारत में रह रहा था.

American Citizen Arrested Bihar

यह भी पढ़ें:बिहार के इन विभागों में होगी बंपर भर्ती, नीतीश कैबिनेट की बैठक में मिली मंजूरी

यह जांच में खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियां गहन पूछताछ कर रही हैं. क्या है इसके पीछे की मंशा? विदेशी नागरिक की संदिग्ध गतिविधियों की जांच हो रही है.

रिपोर्ट: पंकज कुमार

यह भी पढ़ें:कुत्‍ते का अनोखा जन्‍मदिन! रांची में लगा हैप्पी बर्थडे रैगनार का पोस्टर

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}