trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02739658
Home >>BH East Champaran

पुलिस कस्टडी से भागा अरुण सहनी, दुश्मन के घर की लड़की का किया अपहरण, दहशत में परिवार

Motihari Latest News: मोतिहार पुलिस की कस्टडी से फरार अरुण सहनी ने एक लड़की का अपहरण कर लिया. लड़की के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस वाले मामले की जांच करने घर तक नहीं आए.

Advertisement
पुलिस कस्टडी से भागा अरुण सहनी, (File Photo)
पुलिस कस्टडी से भागा अरुण सहनी, (File Photo)
Shailendra |Updated: May 02, 2025, 07:21 PM IST
Share

Motihari News: मोतिहारी में पुलिस की कस्टडी से फरार हुआ अरुण सहनी ने एक परिवार की नींद उड़ा दिया है. पिछले कुछ महीने से अरुण सहनी मोतिहारी के सेंट्रल जेल में बंद था पर उसके धमकी से हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मुरारपुर में रहने वाला एक परिवार काफी दहशत में रहता था. जब अरुण सहनी जेल गया तो इस परिवार ने चैन और राहत की सांस लिया था कि उसे डरवाने वाला अब जेल में बन्द हो गया है. इस परिवार को उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा था कि अरुण सहनी को उसके किए की सजा मिलेगी. मगर, 17 अप्रैल को अरुण सहनी सेंट्रल जेल से मोतिहारी के सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आया था, जहां से वो पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया. 

कोर्ट परिसर से अरुण सहनी के फरार हो जाने के बाद नगर थाना में अरुण सहनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया. नगर थाना की पुलिस कोर्ट परिसर से फरार हुए अरुण सहनी को गिरफ्तार करती उससे पहले अरुण सहनी मुरारपुर गांव के दहशतजदा परिवार के एक लड़की का अपहरण कर पुलिस को खुली चुनैती दे गया. 

यह भी पढ़ें:'वो आई नहीं आपकी सढुआइन?' पुलिस वाले ने पीड़िता के जीजा से की ये डिमांड

वहीं, जिस परिवार की लड़की का अपहरण हुआ है उनका कहना है कि अपहरण के दस दिन बाद भी हरसिद्धि पुलिस अपहरणकर्ता को पकड़ना तो दूर लड़की के दरवाजे तक भी जांच करने नहीं पहुंच सकी है. संभव है लड़की का अपहरण नहीं हुआ हो, यह भी संभव है लड़की अपनी मर्जी से भागी हो, पर क्या हरसिद्धि पुलिस को लड़की के घर पर तहकीकात करने नहीं जाना चाहिए? एक अपराधी पुलिस कस्टडी से भागकर एक लड़की का अपहरण कर लेता है. क्या उसकी गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन नहीं होनी चाहिए?

रिपोर्ट: पंकज कुमार

यह भी पढ़ें:आज एयरफोर्स वाइस प्रेसिडेंट का पद संभालेंगे बिहार के नर्मदेश्वर तिवारी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}