trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02826693
Home >>BH East Champaran

Motihari News: पीएम मोदी के दौरे से पहले रक्सौल बॉर्डर से एक बांग्लादेशी गिरफ्तार, नेपाल सीमा पर हो सकते हैं और भी संदिग्ध

मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियों ने एक बांग्लादेशी नागरिक सैयद इकबाल को नेपाल से भारत में घुसपैठ की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Advertisement
रक्सौल बॉर्डर पर बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार
रक्सौल बॉर्डर पर बांग्लादेशी घुसपैठिया गिरफ्तार
Saurabh Jha|Updated: Jul 04, 2025, 06:47 PM IST
Share

Motihari News: पीएम मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी आने वाले हैं. यहां उनके कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी खुद पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करने शुक्रवार को मोतिहारी आए हुए थे. इस बीच शुक्रवार को ही पूर्वी चंपारण जिले के नेपाल से लगी सीमा पर रक्सौल से एक बांग्लादेशी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ़्तार बंगलादेशी का नाम सैयद इकबाल है, जो वहां के गाउंटी कमीला का निवासी बताया जा रहा है. 

यह बांग्लादेशी नागरिक सैयद इकबाल पहले नेपाल आया था, फिर कुछ दिन नेपाल रहने के बाद रक्सौल बॉर्डर के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों ने बांग्लादेशी को पकड़ लिया. अब उससे पूछताछ की जा रही है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं. बॉर्डर पर सख्ती की वजह से डेढ़ माह में लगभग एक दर्जन विदेशी नागरिक घुसपैठ करते हुए पकड़े गए हैं. खुफिया विभाग के सूत्रों की मानें तो जमात के नाम पर 7 पाकिस्तानी और बांग्लादेशी नागरिक नेपाल के गढ़ीमाई जिला-बारा पहुंचे हैं. 

ये सभी संदिग्ध बारा जिला से सीमावर्ती गांव बलरामपुर पहुंचे हैं. इन 7 संदिग्धों में से 3 आईएसआई से जुड़े हो सकते हैं और 2 पाकिस्तानी आर्मी से. इनके नाम रजक खान, अस्मत खान, अरबुद्दीन खान हैं. ये सभी संदिग्ध पिछले महीने जून 25 के पहले सप्ताह से सीमा के नजदीक नेपाल में घूम रहे हैं.

रिपोर्ट: पंकज कुमार

ये भी पढ़ें- मतदाता सूची में अपना नाम देखना चाहते हैं? तो इन 11 में कोई भी दस्तावेज अपने पास रखिए

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}