मोतिहारी: बिहार के रक्सौल जंक्शन पर एक बड़ा खुलासा करते हुए सीबीआई ने रिश्वतखोरी के मामले में छापा मारा है. इस छापेमारी में वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद और पार्सल बुकिंग क्लर्क वीरेश कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक, पार्सल बुकिंग में अनियमितता और हेराफेरी के बदले वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद ने 90 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.
सीबीआई को इस मामले में पहले ही पुख्ता सूचना मिल गई थी. जाल बिछाकर सीबीआई की टीम ने वीरेश कुमार को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह रिश्वत की पहली किश्त के रूप में 20 हजार रुपये ले रहा था. पूछताछ के दौरान वीरेश कुमार ने कबूल किया कि वह यह राशि वाणिज्य अधीक्षक के कहने पर ले रहा था.
छापेमारी के समय वाणिज्य अधीक्षक माणिक चंद समस्तीपुर में मौजूद थे. सीबीआई की टीम ने तत्परता दिखाते हुए समस्तीपुर जाकर माणिक चंद को भी गिरफ्तार कर लिया. इस कार्रवाई में सीबीआई की सात सदस्यीय टीम शामिल थी, जिसमें एक महिला डीएसपी भी मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें- मधुबनी में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि छह महीने पहले भी इन्हीं अधिकारियों पर चाइनीज सिगरेट को कॉस्मेटिक सामान बताकर पार्सल बुकिंग में घोटाला करने का आरोप लगा था. तब रक्सौल कस्टम ने चाइनीज सिगरेट की बड़ी खेप जब्त की थी लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. सीबीआई की इस ताज़ा कार्रवाई से रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया है और भ्रष्ट अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!