Motihari News: प्रतिभा का हमेशा सम्मान होता है, ऐसा ही संदेश बिहार के मोतिहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन गिरी और सर्व शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी पहलाद गुप्ता ने दिया है. शिक्षा विभाग ने अपने स्कूलों में तिथि भोजन की शानदार परंपरा की शुरुआत कर रखा है. तिथि भोजन के तहत ना सिर्फ स्कूल के छात्र तरह तरह के पकवान खा पाते है बल्कि समाज का छात्रों और शिक्षकों से सीधा जुड़ाव भी हो पाता है.
यह भी पढ़ें: पत्नी पर था अवैध संबंध का शक, पति ने कर दी हत्या! मायके वालों ने लगाया गंभीर आरोप
दरअसल, तिथि भोजन के दिन कोई भी व्यक्ति स्कूल के सभी छात्रों के लिए भोज की व्यवस्था कर सकता है. मोतिहारी के राजकीय मध्य विद्यालय बरियारपुर में समावेशी शिक्षा अंतर्गत स्पर्श प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. स्पर्श प्रशिक्षण के तहत जिला भर के 60 दिव्यांगों को 90 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाता है. उक्त कार्यक्रम के शुरुआत के दिन ही राजकीय मध्य विद्यालय नया बरियारपुर में तिथि भोजन का आयोजन किया गया था.
शिक्षा विभाग के द्वारा जारी स्पर्श प्रशिक्षण के तहत ग्रेजुएशन में प्रथम स्थान पाने वाला दिव्यांग मनोज भी प्रशिक्षण में शामिल होने पहुंचे थे. फिर क्या था मोतिहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन गिरी को जब पता चला कि ग्रेजुएशन में प्रथम स्थान पाने वाले मनोज भी स्कूल में स्पर्श योजना के तहत प्रशिक्षण ले रहे है, तो जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मनोज के साथ सभी दिव्यांग प्रशिक्षणार्थियो को तिथि भोजन में आमंत्रित किया और स्कूल के छात्रों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपने साथ जमीन पर बैठकर भोजन करते हुए देखकर जहाँ स्कूली बच्चे फुले नही समा रहे थे वहीं स्नातक में प्रथम स्थान पाने वाले दिव्यांग का सम्मान कर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने समाज के लिए एक बढ़िया संदेश भी दिया है.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!