Motihari News: मोतिहारी जिले के ढाका अनुमंडल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस ने एक भुजा बेचने वाले की दुकान से सरकारी जीवन रक्षक इंजेक्शन की बड़ी खेप जब्त की. ढाका पुलिस ने 597 पीस गैस की बीमारी में उपयोग होने वाले इंजेक्शन बरामद किए, जो दरअसल सरकारी अस्पताल में गरीब मरीजों को मुफ्त दिए जाने थे. यह इंजेक्शन बैच नंबर PGY24168 का था, जिसे 17 दिसंबर 2024 को सेंट्रल स्टोर से निर्गत किया गया था.
जिस अस्पताल के लिए थी दवा, वहां इलाज ही नहीं होता
जांच में पता चला कि यह इंजेक्शन ढाका अनुमंडलीय अस्पताल के नाम पर आवंटित था, लेकिन खास बात यह है कि जिस तेलहारा कला पंचायत स्थित CSC सेंटर पर यह दवा भेजी गई थी, वहां ओपीडी तक नहीं चलता. फिर सवाल उठता है कि ऐसी जगह इतनी बड़ी मात्रा में इंजेक्शन क्यों भेजे गए?
एएनएम चांदनी कुमारी के नाम पर हुआ आवंटन
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जीवन रक्षक दवा एएनएम चांदनी कुमारी के नाम पर आवंटित की गई थी. बाद में पता चला कि चांदनी कुमारी का ट्रांसफर जिला स्तर पर हो चुका है. स्वास्थ्य प्रबंधक विनय कुमार गुप्ता के अनुसार, चांदनी अस्पताल के स्टोर में दवा जमा करने आई थी, लेकिन स्टोर बंद मिलने पर वह दवा एक निजी दुकान (भुजा दुकान) पर रखकर चली गईं.
पुलिस जांच में जुटी, कार्रवाई की तैयारी
अपर थानाध्यक्ष वंदना कुमारी ने बताया कि इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और आदेश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले ने पूरे इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्था और दवा वितरण प्रणाली को कटघरे में ला खड़ा किया है.
ये भी पढ़ें- क्या कन्हैया कुमार पर डोरे डाल रही जन सुराज पार्टी? यह पोस्ट देखकर तो ऐसा ही लगता है
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!