trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02680478
Home >>BH East Champaran

भारत-नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के जवानों ने मनाई दोस्ती वाली होली, लगाया गुलाल, खिलाई मिठाई

Raxaul News: बिहार के भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर दोनों देशों के जवानों ने दोस्ती वाली होली खेली है. एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा मुंह मीठा किया है. यह पल दोनों देशों के बीच मित्रता और सौहार्द का प्रतीक बना.  

Advertisement
भारत-नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के जवानों ने मनाई दोस्ती वाली होली, लगाया गुलाल, खिलाई मिठाई
भारत-नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के जवानों ने मनाई दोस्ती वाली होली, लगाया गुलाल, खिलाई मिठाई
Zee Bihar-Jharkhand Web Team|Updated: Mar 14, 2025, 09:19 AM IST
Share

Raxaul News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल बॉर्डर पर इस बार होली का त्योहार काफी खास रहा. भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 393 के पास भारतीय सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) और नेपाल आर्म्ड फोर्स के जवानों ने एक साथ मिलकर होली मनाई. जहां एक ओर दोनों देशों के लोग आज अपने-अपने घरों में परिवार के साथ होली के त्योहार को धूमधाम के साथ मना रहे हैं. ऐसे में अपने परिवार से दूर सीमा की रक्षा में बॉर्डर पर ये जवान तैनात हैं, उन्होंने बॉर्डर को ही अपना घर मानकर एक दूसरे के साथ त्योहार मनाया है. जवानों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाई खिलाई. यह पल दोनों देशों के बीच मित्रता और सौहार्द का प्रतीक बन गया.

ये भी पढ़ें: वर्चस्व की जंग में गोलीबारी, 5 बदमाश आए और शख्स को मार दी गोली, मौत

एसएसबी के सब-इंस्पेक्टर भंवरलाल ने कहा कि देश ही उनका परिवार है. ड्यूटी पर रहते हुए भी वे त्योहार की खुशियां महसूस कर सकते हैं. नेपाल आर्म्ड फोर्स के सब-इंस्पेक्टर तेज सापकोटा ने बताया कि मित्र राष्ट्र के जवानों के साथ होली खेलकर परिवार की कमी महसूस नहीं हुई.

ये भी पढ़ें: सड़ गई सोच, मर गई इंसानियत! इंस्टाग्राम रील के लिए कुत्ते की काटी पूंछ

बता दें कि भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंध है. दोनों देशों की 'बेटी-रोटी' की परंपरा इस रिश्ते को और मजबूत बनाती है. आज बॉर्डर पर दोनों देशों के जवान के बीच हुए इस होली मिलन ने साबित कर दिया कि सीमाएं केवल प्रशासनिक होती हैं, ये दिलों को नहीं बांट सकती.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}