trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02816304
Home >>BH East Champaran

रक्सौल बॉर्डर पर मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, बम निरोधक दस्ते ने किया डिफ्यूज

Motihari News: रक्सौल बॉर्डर पर मैत्री पुल के नीचे सरिसवा नदी में बच्चों को नहाते समय एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला, जिससे हड़कंप मच गया.

Advertisement
रक्सौल बॉर्डर पर मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड
रक्सौल बॉर्डर पर मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड
Nishant Bharti|Updated: Jun 25, 2025, 10:28 PM IST
Share

मोतिहारी: बिहार के रक्सौल बॉर्डर पर शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब मैत्री पुल के नीचे सरिसवा नदी में बच्चों को नहाते समय एक जिंदा हैंड ग्रेनेड मिला. इस सूचना से सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और तुरंत क्षेत्र को सील कर सुरक्षा बलों को अलर्ट कर दिया गया. एसएसबी की बम निरोधक टीम गयाजी से विशेष रूप से रक्सौल बुलाई गई. बम स्क्वाड ने हैंड ग्रेनेड को सावधानीपूर्वक उठाया और उसे रक्सौल एयरपोर्ट ले जाया गया, जो मैत्री ब्रिज से करीब 3 किलोमीटर दूर है.

वहां करीब 300 मीटर की दूरी से वायर स्पार्क की मदद से ग्रेनेड को सफलतापूर्वक डिफ्यूज किया गया. विस्फोट के दौरान तेज आवाज और आग का गोला देखने को मिला, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ. बम डिफ्यूजन के बाद मैत्री ब्रिज पर बम स्कैनिंग, स्कैनर बैगेज मशीन और डॉग स्क्वायड टीम की तैनाती कर दी गई. बम निरोधक दस्ते ने मेटल डिटेक्टर से सरिसवा नदी और मैत्री पुल के आसपास गहन सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन किसी और ग्रेनेड की बरामदगी नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- बगहा में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मां-बेटे की मौत, अवैध क्लिनिक में दिल दहला देने वाली घटना

घटनास्थल पर एसएसबी के उप सेनानायक और सहायक सेनानायक मौजूद थे. साथ ही, बिहार पुलिस की बम निरोधक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और दोनों बलों ने संयुक्त रूप से ग्रेनेड को निष्क्रिय करने की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है. पूरे इलाके में अतिरिक्त गश्ती और निगरानी बढ़ा दी गई है, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}