PM Modi Bihar Visit Highlights: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. इस दौरे को लेकर वह मोतिहारी पहुंच चुके हैं. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मोतिहारी पहुंचने से पहले पीएम ने पोस्ट के जरिए आज के दिन को यानी 18 जुलाई को बिहार की विकास यात्रा में एक ऐतिहासिक दिन बताया था. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा कि बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक सिद्ध होने जा रहा है.
PM Modi Bihar Visit Speech Live: 'अहंकार पूरा बिहार देख रहा'
कांग्रेस और राजद दलितों, पिछड़ों की राजनीति करते आए हैं, लेकिन ये परिवार से बाहर के लोगों को सम्मान तक नहीं देते. इनका अहंकार पूरा बिहार देख रहा है. हमें बिहार को इनकी बुरी नजर से बचाकर रखना है.
PM Modi Bihar Visit Speech Live: 'कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ'
मोतिहारी में पीएम मोदी ने कहा- 'आज यहां से कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है. चंपारण की धरती का जुड़ाव हमारी आस्था और संस्कृति से भी जुड़ा हुआ है. सीतामढ़ी से अयोध्या तक नई रेलवे लाइन तैयार किया जा रहा है. इससे बिहार में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और रोजगार के नए मौके मिलेंगे.
PM Modi Bihar Visit Speech Live: 'जो पिछड़ा है, वो हमारी प्राथमिकता है'
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- 'देश के सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांवों को छोड़ दिया गया था, हमने इन गांवों को प्राथमिकता दी और अब वो आखिरी नहीं, देश का पहला गांव बनाया. दशकों तक हमारा ओबीसी समाज ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग कर रहा था, वो काम भी हमने पूरा किया. आदिवासी समाज में भी जो सबसे पिछड़े थे, उनके लिए जन मन योजना शुरू की और 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. जो पिछड़ा है, वो हमारी प्राथमिकता है. दो दिन पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम धन धान्य कृषि योजना को पास किया है. इस योजना में जिन जिलों को शामिल किया जाएगा, वहां के किसानों को प्राथमिकता देकर मदद की जाएगी. इसमें बहुत बड़ी संख्या बिहार के किसान भाइयों की होने वाली है'.
PM Modi Bihar Visit Speech Live: 'पिछड़ों, अति पिछड़ों के लिए निरंतर काम कर रहे'
जब हम कहते हैं कि हम पिछड़ों, अति पिछड़ों के लिए निरंतर काम कर रहे हैं तो यह हमारे फैसलों में भी नजर आता है. हर पिछड़े को प्राथमिकता, चाहे पिछड़ा वर्ग हो या क्षेत्र, हमारी सरकार की यह पहली प्राथमिकता है. दशकों तक हमारे देश में कई जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था. हमने इन जिलों को प्राथमिकता दी और उन्हें आकांक्षी जिला बनाया.
PM Modi Bihar Visit Speech Live: 'इसी धरती से मैंने आपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था'
बिहार का संकल्प अटल, एनडीए के साथ हर पल का नारा देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'बिहार में जिस तरह नक्सलवाद पर प्रहार हुआ है, उसका भी बहुत बड़ा लाभ बिहार के युवाओं को मिला है. चंपारण सहित कई जिलों के युवाओं को पीछे रखने वाला माओवाद आज अंतिम सांसें गिन रहा है. आज इन जिलों के नौजवान बड़े सपने देख रहे हैं. हम भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करके रहेंगे. यह नया भारत है. अब भारत मां भारती के दुश्मनों को सजा देने के लिए जमीन आसमान एक कर देता है. बिहार की इसी धरती से मैंने आपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था. और आज उसकी सफलता पूरी दुनिया देख रही है.
बिहार के पास न सामथ्र्य की कमी है और न ही संसाधन की. आज बिहार के संसाधन बिहार की प्रगति का माध्यम बन रहे हैं. एनडीए सरकार के प्रयासों से मखाना को बड़े बाजार से जोड़ दिया है. मखाना बोर्ड का गठन कर रहे हैं. मरचा चावल, जर्दालु आम, कतरनी चावल को जीआई टैग दे रहे हैं. किसानों के उत्पाद और उनकी आय को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिए गए हैं. अकेले मोतिहारी में 5 लाख किसानों को डेढ़ हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं.
PM Modi Bihar Visit Speech Live: 'लखपति दीदी की संख्या लगातार बढ़ रही'
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मोतिहारी ने कहा- 'अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बता रहे थे कि पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिए गए हैं. ये सब पैसे आपके खाते में ही गए हैं. ये सब इसलिए हो पाया है कि आज माताओं और बहनों के पास जनधन खाते हैं. देश में बिहार में लखपति दीदी की संख्या लगातार बढ़ रही है. हमने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. अब तक डेढ़ करोड़ लखपति दीदी बन चुकी हैं.
हमारे बिहार में भी 20 लाख से ज्यादा लखपति दीदी बनी हैं. आपके चंपारण में ही 80 हजार से ज्यादा महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़कर लखपति दीदी बन चुकी हैं. 400 करोड़ रुपये का सामुदायिक निवेश फंड भी जारी किया गया है, जो आपके विकास में काम आएगा. नीतीश जी ने जीविका दीदी योजना चलाई है, उससे लाखों महिलाओं को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. जब बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा. बिहार तब आगे बढ़ेगा, जब बिहार का युवा आगे बढ़ेगा. हमारा संकल्प है समृद्ध बिहार, हर युवा को रोजगार.
बिहार के नौजवानों को बिहार में ही ज्यादा से ज्यादा मौके मिलें, इसके लिए यहां तेजी से काम हो रहा है. सरकार ने यहां लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. बिहार में नौजवानों को रोजगार के लिए नए मौके दिए हैं. केंद्र सरकार कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही है. कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने एक बड़ी योजना को मंजूरी दी. इस योजना के तहत प्राइवेट कंपनी में नियुक्ति पाने वालों को 15 हजार रुपये केंद्र सरकार की तरफ से दिया जाएगा. 1 अगस्त से ही यह योजना लागू होने जा रही है. केंद्र सरकार इस पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. नए नौजवानों को नया रोजगार. इसका बहुत बड़ा लाभ बिहार के नौजवानों को भी होगा. बिहार में स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए मुद्रा योजना के तहत लाखों लोन दिए गए हैं. चंपारण के भी 60 हजार युवाओं को मुद्रा लोन मिला है.
PM Modi Bihar Visit Speech Live: 'बिहार आगे बढ़ रहा है'
मोतिहारी में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करत हुए कहा- 'आज बिहार आगे बढ़ रहा है. इसमें सबसे बड़ी ताकत बिहार के माताओं और बहनों की है. एनडीए की ओर से उठाए गए एक एक कदम का महत्व यहां की महिलाएं अच्छी तरह समझती हैं. यहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं और बहनें आई हैं. याद करिए, आपके पास 10 रुपये भी होता था तो छुपाकर रखना होता था. बैंकों में खाता तक नहीं होता था. गरीबी का अभिशाप क्या होता है, यह मोदी जानता है. मोदी ने बैंकों से कहा, गरीबों के लिए दरवाजे क्यों नहीं खोलेंगे. हमने अभियान चलाकर जनधन खाते खुलवाए. इसका सबसे बड़ा लाभ बिहार की महिलाओं को हुआ. इसके बाद हमने सरकारी योजनाओं का पैसा सीधे इन पैसों में भेजना शुरू किया'.
PM Modi Bihar Visit Speech Live: '3 लाख परिवारों को पक्के घर मिले'
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा- 'अकेले मोतिहारी में 3 लाख परिवारों को पक्के घर मिले हैं. आज यहां 12 हजार से ज्यादा परिवारों को अपने पक्के घर में गृह प्रवेश का सौभाग्य हुआ है. 40 हजार से ज्यादा परिवारों को उनके घर बनाने के लिए पैसे भेजे गए हैं. इनमें से ज्यादातर लोग मेरे महादलित, पिछले और दलित भाई बहन हैं. राजद और कांग्रेस के राज में गरीबों को पक्के घर मिलना असंभव है. इनके राज में लोग अपने घरों में रंगरोगन तक नहीं करवाते थे, इन्हें पता था कि अगर चमक दमक ज्यादा होगी तो घरवाले को उठवा लिया जाएगा'.
PM Modi Bihar Visit Speech Live: 'विकास पर ब्रेक था'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- 'बिहार 2 दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था. राजद और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक था. गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना मुश्किल था. जो शासन में थे, उनके पास यही सोच थी कि कैसे गरीब के हक का पैसा लूट लें. बिहार असंभव को संभव बनाने वालों की धरती है. आपलोगों ने इस धरती को राजद और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त कर दिया.
इसका परिणाम है कि आज बिहार में गरीब कल्याण की योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही हैं. पिछले 11 साल में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से ज्यादा घर बनाए गए हैं. इनमें से करीब 60 लाख घर अकेले बिहार में बनाए गए हैं. दुनिया में नॉर्वे, न्यूजीलैंड जैसे देशों की जितनी कुल आबादी है, उससे ज्यादा लोगों को हमने बिहार में गरीबों को पक्के घर दिए हैं'.
PM Modi Bihar Visit Speech Live: यूपीए सरकार पर हमला
मोतिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- 'जब केंद्र में कांग्रेस और राजद की सरकार थी, तो यूपीए के 10 साल में बिहार को केवल 2 लाख करोड़ रुपये मिले थे. नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे. 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा करने का मौका दिया. केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वालों की राजनीति को समाप्त कर दिया. पिछले 10 साल में एनडीए के 10 साल में जो राशि दी गई है, वो पहले से इतना गुणा ज्यादा है, अभी हमारे सम्राट चौधरी जी बता रहे थे'.
PM Modi Bihar Visit Speech Live: 'विकास की नई रफ्तार'
मोतिहारी में पीएम मोदी ने कहा- 'पूरब के देश अब विकास की नई रफ्तार पकड़ रहे हैं. जैसे दुनिया में पूर्वी देश विकास की दौड़ में आगे जा रहे हैं, वैसे ही भारत में यह दौर पूर्वी राज्यों का है. हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो. जैसे अवसर गुरुग्राम में हो, वैसे ही अवसर गयाजी में भी बने. पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो. सूरत की तरह संथाल परगना का विकास हो. जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी का विकास हो. बेंगलुरू की तरह सिंहभूम के लोग आगे बढ़ें. पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है. आज बिहार में इतनी तेजी से काम हो रहा है, क्योंकि केंद्र और राज्य में आपके लिए काम करने वाली सरकार है'.
PM Modi Bihar Visit Speech Live: 'आपको चिट्ठी लिखूंगा'
संबोधन के दौरान पीएम मोदी की नजर एक शख्स पर गई, जो भगवान राम की कलाकृति लेकर जनसभा में पहुंचे हैं. जिसे देखते ही पीएम मोदी ने कहा- 'आप मुझे अयोध्या के भव्य मंदिर की कलाकृति भेंट करना चाहते हैं. एसपीजी के लोग आपसे संपर्क करेंगे, आप उनको दे देना. मैं आपको चिट्ठी लिखूंगा'.
PM Modi Bihar Visit Live: 'इस धरती ने गांधीजी को नई दिशा दिखाई'
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा- 'राधा मोहन सिंह जी मुझे हमेशा चंपारण आने का मौका देते रहते हैं. यह चंपारण की धरती है. इस धरती ने इतिहास बनाया है. आजादी के आंदोलन के समय इस धरती ने गांधीजी को नई दिशा दिखाई. इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य भी बनाएगी. आज यहां से 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. सभी बिहारवासियों को इसके लिए बधाई'.
PM Modi Bihar Visit Live: 'भोजपुरी में संबोधन की शुरुआत'
पीएम मोदी ने भोजपुरी में अपने संबोधन की शुरुआत की. उन्होंने पूर्वी चंपारण के अरेराज में स्थित बाबा सोमेश्वरनाथ को मंच से प्रणाम किया और बिहार की खुशियों के लिए प्रार्थना की. भोजपुरी में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, सावन के इस पवित्र माह में हम बाबा सोमेश्वर नाथ के चरण में प्रणाम करत बानी. आज उनका से आशीर्वाद मांगतानी कि संपूर्ण बिहारवासियों के जीवन में सुख और शुभ होखे.
PM Modi Bihar Visit Live: 'कमियों पर काम कर रहे'
सीएम नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- 'पिछली बार हम बिहार में हर जगह गए. जहां भी कमियां दिखीं, उस पर काम कर रहे हैं. हम इस तरह से काम कर रहे हैं. जुलाई, 2024 के बजट में बिहार को विशेष सहायता दी गई थी. फरवरी 2025 के बजट में बिहार में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना आदि का ऐलान किया गया. खेलो इंडिया का आयोजन बिहार में हुआ है, वो गौरव की बात है. इतना काम इन्होंने बिहार में किया है. एक एक जगह के लिए काम कर रहे हैं. हर महीने कहीं न कहीं आकर जा रहे हैं और कुछ न कुछ ला रहे हैं'.
PM Modi Bihar Visit Live: 'मुफ्त बिजली देने जा रहे'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- 'लोगों को मुफ्त बिजली देने जा रहे हैं. पहले बिजली कहां था जी. पटना में भी 8 घंटे बिजली मिल रही थी. 2018 में सभी को बिजली मिल गई. 125 यूनिट तक हम मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने जा रहे हैं. आज ही कैबिनेट की बैठक में इसका प्रस्ताव पास कर दिया जाएगा. हम सब आपके हित में काम कर रहे हैं'.
PM Modi Bihar Visit Live: पेंशन पर बोले सीएम नीतीश
बढ़ाए गए पेंशन को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- 'हमने तय कर लिया है कि 400 रुपये पेंशन बढ़ाकर 1100 कर दिया है. 1 करोड़ 11 लाख लोगों को इसका फायदा होने वाला है. हर क्षेत्र में लोगों को लाभ मिल रहा है'.
PM Modi Bihar Visit Live: '29 लाख रोजगार हो गया है'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- 'शिक्षा और स्वास्थ्य में विशेष ध्यान दिया गया. राज्य में बड़े पैमाने पर पुल और पुलियों पर काम हुआ. 7 निश्चय के तहत हर कर बिजली, हर घर नल, हर घर शौचालय देने का काम किया गया. 7 निश्चय 2 में भी युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का तय हुआ था. 10 लाख रोजगार का वादा किया था और आज 29 लाख रोजगार हो गया है. अब हम एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने पर काम करने जा रहे हैं.
PM Modi Bihar Visit Live: 'मोदी जी बहुत काम कर रहे हैं'
सीएम नीतीश कुमार में मोतिहारी में कहा- 'केंद्र की सरकार की तरफ से बिहार के लिए पीएम मोदी जी बहुत काम कर रहे हैं. इसको याद रखना चाहिए. जो कुछ भी हमने आपको कहा, 24 नवंबर, 2005 को हम सरकार बनाए, उसके बाद काम हो रहा है'.
PM Modi Bihar Visit Live: 'पहले कितना बुरा हाल था'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा- 'पहले बिहार में क्या था, उसका क्या हाल था, कोई काम नहीं होता था. कितना बुरा हाल था. जब हम दोनों पार्टियों ने मिलकर सरकार बनाई है, हम 20 साल से काम कर रहे हैं. वो लोग क्या पैसा देते थे. आज आप देख रहे हैं कि लोगों के हित में ज्यादा से ज्यादा काम किया जा रहा है'.
PM Modi Bihar Visit Live: 'परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है'
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, पीएम मोदी आज 8 रेल, 7 सड़क परियोजनाओं और 3 अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है. कुछ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जा रही है. पीएम आवास योजना और अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों की राशि दी जा रही है. इन सब योजनाओं की लागत 7 हजार से अधिक है. इसलिए पीएम मोदी जी का हृदय से नमन करता हूं.
PM Modi Bihar Visit Live: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे जनसभा को संबोधित
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के संबोधन के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनसभा को संबोधित कर रहे हैं.
PM Modi Bihar Visit Live: 'जब भी बिहार आते हैं, तो बड़ी सौगात लेकर आते हैं'
डिप्टी सीएम ने मोतिहारी की सभा की शुरुआत करते हुए कहा, प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं तो बड़ी सौगात लेकर आते हैं. जब पहली बार पीएम मोदी बिहार आए थे तो नालंदा का गौरव स्थापित करने का काम किया था. पीएम मोदी आदिवासियों के विकास के लिए निरंतर काम करते आ रहे हैं. 2024 से 2025 तक बिहार को पीएम मोदी जी ने 14 लाख करोड़ रुपये बिहार के विकास के लिए देने का काम कर चुके हैं. नरेंद्र मोदी का नेतृत्व ऐसा सक्षम नेतृत्व है, जो झोला नहीं बोरा से भरकर विकास का काम देती है. दरभंगा में बिहार का दूसरा एम्स खुला. भागलपुर की धरती से देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि जारी करने का काम किया. पीएम मोदी जी ने बिहार के 60 लाख लोगों का घर बनाने का काम किया. जब वे बिक्रमगंज आए तो 50 हजार करोड़ का इनवेस्टमेंट पावर सेक्टर में किया था. सारण के दौरे पर पीएम मोदी ने 6 हजार करोड़ रुपये की सौगात देने का काम किया था. आज चंपारण की धरती से 7 हजार करोड़ रुपये की सौगात लेकर आए हैं.
PM Modi Bihar Visit Live: सम्राट चौधरी कर रहे जनसभा को संबोधित
आज पीएम मोदी मोतिहारी की यात्रा पर हैं. कुछ ही देर में वह जनसभा को संबोधित करेंगे. फिलहाल, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अपना संबोधन दे रहे हैं.
PM Modi Bihar Visit Live: मंच पर पहुंचे पीएम मोदी
बिहार दौरे पर मोतिहारी पहुंचे पीएम मोदी मंच पर पहुंच चुके हैं. उनके साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम (विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी) के साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह के अलावा कई नेता मंच पर मौजूद हैं.
PM Modi Bihar Visit Live: सभा में लग रहे मोदी-मोदी के नारे
प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के मोतिहारी पहुंचते ही सभा में मौजूद लोगों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. रैली में आए लोग लगातार मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं.
PM Modi Bihar Visit Live: पीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम और सीएम भी मौजूद
पीएम मोदी मोतिहारी पहुंच चुके हैं. इस दौरान मंच तक पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा सीएम नीतीश कुमार भी फूलों से सजी गाड़ी पर नजर आए.
Land for Job Scam: लालू यादव गए थे सुनवाई रुकवाने, पर उल्टा पड़ा दांव, सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश
IRCTC से जुड़े लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. शीर्ष अदालत ने ट्रायल पर रोक लागने की उनकी मांग को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पर रोक लगाने से इनकार करते हुए इस याचिका का निपटारा भी कर दिया.
PM Modi Bihar Visit Live: कुछ ही देर में मंच पर होंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंच चुके हैं. अब से कुछ ही देर में वह मंच पर उपस्थित होंगे. जहां से जनसभा को संबोधित करेंगे.
PM Modi Bihar Visit Live: मोतिहारी पहुंचे पीएम मोदी
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज वह मोतिहारी पहुंचे हैं. जहां पीएम द्वारा एक विशाल जनसभा को संबिधत किया जाएगा. इसके साथ ही वह राज्य को करोड़ों रुपये की सोगात भी देंगे.
PM Modi Bihar Visit Live: मोतिहारी रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी विशेष विमान से दरभंगा पहुंचे. जिसके बाद वह हेलीकॉप्टर से मोतिहारी के लिए रवाना हो चुके हैं. बता दें कि आज पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे और करोड़ों की सौगात देंगे.
PM Modi Bihar Visit Live: दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी
बिहार दौरे पर आए पीएम मोदी दरभंगा पहुंच चुके हैं. अब से कुछ ही देर बाद वह मोतिहारी पहुंचेंगे, जहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य को करोड़ों की सौगात देंगे.
PM Modi Bihar Visit LIVE: आज पीएम का दौरा, कल इंडिया ब्लॉक की मीटिंग
बिहार में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. एक ओर पीएम मोदी आज बिहार के मोतिहारी आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर कल चुनावी रणनीतियों को धार देने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने भी एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि देश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दलों की ऑनलाइन बैठक 19 जुलाई को शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी. इस बैठक में चुनावी रणनीतियों के साथ-साथ संसद सत्र की संयुक्त योजना पर भी चर्चा की संभावना है.
PM Modi Motihari Visit Live: बिहार के बाद बंगाल जाएंगे पीएम
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बताया कि बिहार के मोतिहारी के बाद पीएम मोदी पश्चिम बंगाल जाएंगे. जहां दोपहर करीब 3 बजे दुर्गापुर में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से संबंधित विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
PM Modi Motihari Visit Live: अमृत भारत ट्रेनों का तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी से लखनऊ और दिल्ली के लिए चार नई 'अमृत भारत एक्सप्रेस' ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इन ट्रेनों के शुभारंभ के साथ रेल यात्रा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है, जिससे हजारों यात्रियों को उन्नत सुविधाएं और बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी. डीडीयू मंडल के वाणिज्य प्रबंधक और जनसंपर्क अधिकारी विश्वनाथ ने जानकारी दी कि पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने वाली चार ट्रेनों में से दो ट्रेनें डीडीयू मंडल से होकर गुजरेंगी.
पहली ट्रेन राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली के बीच चलेगी, जो शुक्रवार को दोपहर 3:40 बजे डीडीयू स्टेशन पहुंचेगी और 3:50 बजे रवाना होगी.
वहीं दूसरी ट्रेन मालदा टाउन से गोमतीनगर (लखनऊ) के बीच चलाई जाएगी, जिसे भागलपुर से संचालित किया जाएगा.
अधिकारी ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस के कोच आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं, जिससे यात्रियों को न केवल अधिक सुविधा बल्कि सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव भी मिलेगा. ऐसे में प्रधानमंत्री का यह दौरा और रेल सौगातें बिहार की कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
PM Modi Motihari Visit Live: 'आज का दिन ऐतिहासिक सिद्ध होगा'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने बिहार दौरे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने लिखा कि बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक सिद्ध होने जा रहा है. पीएम मोदी ने जानकारी दी कि उन्हें सुबह लगभग 11:30 बजे मोतिहारी में कनेक्टिविटी, सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और स्टार्टअप से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का सौभाग्य मिलेगा.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.