trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02792862
Home >>BH East Champaran

India-Nepal Border: भारत-नेपाल बॉर्डर से सटे मस्जिद में रह रहे कई संदिग्ध, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा

India-Nepal Border: भारत-नेपाल रक्सौल बॉर्डर के सीमावर्ती इलाकों में कई संदिग्ध शरण लिए हुए हैं. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में है. लिजाहा, सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Advertisement
भारत-नेपाल बॉर्डर
भारत-नेपाल बॉर्डर
Shubham Raj|Updated: Jun 09, 2025, 09:18 AM IST
Share

India-Nepal Border: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल रक्सौल बॉर्डर सामान्य स्थित में नहीं है. इसके मद्देनजर बिहार नेपाल सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुफिया विभाग के सूत्रों मानें तो कई संदिग्ध लोग सीमावर्ती इलाके के मस्जिद और मदरसे में शरण लिए हुए हैं. ये सन्दिग्ध सामान्य लोगों से अलग दिखते है. इनकी बोलचाल, चालचलन और पहनावा मधेश क्षेत्र से अलग है. जिसको लेकर दोनों देश कि सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं.

यह भी पढ़ें: सावधान! आज 40°C के पार जाएगा पारा, इन जिलों में आसमान से बरसेगी आग, अलर्ट जारी

सूत्रों की माने तो नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतराष्ट्रीय विमान स्थल पर पकिस्तान, बांग्लादेश एवं खाड़ी देशों से बड़ी संख्या में यात्री टूरिस्ट वीजा पर नेपाल आते हैं. जबकी ये बहुत कम संख्या में नेपाल से वापस जाते हैं. जो संदेह के घेरे में है. एक मुस्लिम नेता की मानें तो रक्सौल से सटे पर्सा जिला नेपाल में ही केवल 2022 के आंकड़ों के अनुसार, 180 मस्जिद और 30 मदरसे हैं. इसमें तो कई बॉडर इलाकों से सटे नो मेंस लैंड के पास है. ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्रों में धड़ल्ले से नए नए मदरसे और मस्जिदों का निर्माण होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है.

खुफिया विभाग की जानकारी की मानें तो आपरेशन सिंदूर के बाद लगभग 40 आतंकवादी नेपाल पहुंच चुके हैं. तो बिहार यूपी के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की कोशिश में हैं. हाल के दिनों में रक्सौल बॉर्डर से 5 चीनी नागरिक, एक कनाडा, एक कोरिया, एक खालिस्तानी, एक अमेरिकी और एक फ्रांस के नागरिक समेत कुल 9 विदेशी नागरिक पकड़ें गए . सुरक्षा एजेंसियां मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से बच रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की वर्तमान कार्यशैली को देख कर हम कह सकते है कि सीमा पर अब बिना अपना परिचय पत्र के प्रवेश मुमकिन नहीं है. वहीं बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने कहा कि रक्सौल बॉर्डर सेंसिटिव हैं. सीमा सुरक्षा में लगे एसएसवी (SSB) की टीम अच्छा कर रही है, तभी तो भटकल जैसे आतंकी पकड़े गए.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}