पूर्वी चंपारण की मोतिहारी पुलिस ने एक साइबर ठगी गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शानदार कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने जिस गिरोह का भंडाफोड़ किया है, वह रोजाना एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करता था और उसका सरगना केवल 22 साल का एक युवक है. पुलिस की कार्रवाई में सरगना भाग निकला और माना जा रहा है कि वह नेपाल में छिपा हो सकता है. बताया जा रहा है कि यूपी के एक महिला से 50 हजार रुपये के फ्रॉड के मामले की जांच में पुलिस के हाथ एक मोबाइल नम्बर हाथ लगा. इस नंबर की जांच शुरू हुई तो परत दर परत कहानी सामने आ गई. गिरोह का एक सदस्य भी पकड़ा गया, जिसकी निशानदेही पर सरगना मोतिहारी के अंबिका नगर स्थित सत्यम के घर पर छापेमारी की गई.
सत्यम के घर छापेमारी के दौरान पुलिस को एक डायरी मिली, जिसमें फ्रॉड करने के कई तरीके लिखे गए थे. कब-कब कितने का फ्रॉड किया गया, डायरी में वो सब बाकायदा लिखा हुआ है. सत्यम के घर से 30 लाख नकद (एक लाख नेपाली सहित), 2 पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, रुपये गिनने वाली 3 मशीन, 24 मोबाइल, 7 लैपटॉप, पासबुक, चेकबुक, एटीएम, बैंक का फर्जी मोहर आदि बरामद किए गए.
सत्यम BOSS नाम से एक गिरोह ऑपरेट कर रहा था. उसके घर से कई लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई हैं. सभी गाड़ियों का एक ही नंबर (8055 - BOSS) मिला है. पुलिस को करोड़ों के ट्रांजैक्शन के सबूत भी मिले हैं. इस लेनदेन में एक बैंक की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है. आरोपियों का कहना है कि रोजाना उस बैंक से एक करोड़ रुपए की जमा निकासी होती थ्ज्ञी. इसमे बैंक मैनेजर की भूमिका की जांच भी की जा रही है.
पुलिस का कहना है कि सत्यम के साइबर फ्रॉड के गैंग में उंसके रिश्तेदार भी शामिल हैं. उसके रिश्तेदार फ्रॉड के पैसे को क्रिप्टो करंसी में इन्वेस्ट करते थे.
पुलिस का कहना है कि सत्यम ने डिजिटल अरेस्ट और अन्य हथकंडे अपनाकर भारी संपत्ति अर्जित की है. अपराधियों का कई मंजिला बंगला और मकान है. इन सभी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा. क्रिप्टो करंसी में इन्वेस्टमेंट के अलावा डार्कवेब से भी जुड़े होने के सबूत मिले हैं. इस मामले में सुमित सौरव, संजीव कुमार, पप्पू कुमार, सुनील कुमार एवं दिव्यांशु पांडेय सहित कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पूरे ऑपरेशन की कमान खुद मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने संभाल रखी थी. गैंग का सरगना सत्यम अभी फरार है और उसके नेपाल में छिपे होने की जानकारी मिली है. सत्यम की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी बनाई जा रही है.
रिपोर्ट: पंकज कुमार
ये भी पढ़ें- खान सर की शादी में क्यों हुआ घूंघट पर विवाद? यूट्यूबर ने खुद खोला राज
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!