Bihar News: साल 2024 और 2025 दोनों साल एक छात्र ने दी इंटरमीडिएट की परीक्षा, लेकिन हालात और नंबर में कोई बदलाव नहीं. छात्र टेंशन में तो है ही, लेकिन उससे ज्यादा चिंता की बात बिहार बोर्ड को होनी चाहिए. आखिर ये कैसा खेला चल रहा है कि एक ही छात्र दो बार 12वीं का एग्जाम दे और दोनों पर सेम नंबर आए. हैरानी तो तब होती है, जब दोनों साल पांचों विषय के नंबर सेम आए. अब सवाल उठना लाजिमी है कि इंटरमीडिएट के रिजल्ट में ये गजब का कारनामा कैसे हुआ? ये बिहार बोर्ड की चूक है या घालमेल है? क्योंकि याद करिए साल 2016 का रूबी रॉय टॉपर का मामला, जिसके बाद बिहार बोर्ड को सख्त कदम उठाने पड़े थे. साल 2025 में भी बिहार बोर्ड की खामियां नजर आ रही हैं, जैसे इस साल की इंटरमीडिएट आर्ट टॉपर अंकिता कुमारी से जब एक यूटयूबर ने हिस्ट्री के कुछ सवाल पूछा तो वह जवाब नहीं दे पायी. खैर, इस पर हम आगे चर्चा करेंगे, लेकिन सोचिए मोतिहारी के छात्र रवि किशन के साथ बिहार बोर्ड ने कैसा खेल किया?
दरअसल, मोतिहारी के घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र के जमुनिया गांव निवासी अभिताभ बच्चन प्रसाद का बेटे रवि किशन को इंटरमीडिएट रिजल्ट में 280 नंबर मिले है. कमाल की बता तो ये है कि पिछले साल भी इंटरमीडिएट की साइंस के परीक्षा में रवि किशन को 280 अंक ही प्राप्त हुआ था. इंटर के अलग अलग साल के दो परीक्षा में एकदम से बराबर नंबर मिलना समझ से परे है.
छात्र रवि किशन ने कहा कि साल 2024 और 2025 में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टोनवा से इंटरमीडिएट का परीक्षा फॉर्म विज्ञान संकाय में भरा था. जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर R-341210024-22 है. साल 2024 में दिए परीक्षा में रौल कोड 34121 और रोल नम्बर 24010028 था. फिर से दुबारा परीक्षा दिया जिसमें रोल नम्बर 25040001 आया था. दोनों परीक्षा में विज्ञान संकाय ही था. जिसमें एच्छिक विषय के रूप में गणित, रसायन शास्त्र, भौतिकी और अनिवार्य विषय मे हिंदी और अंग्रेजी शामिल है.
अब बिहार बोर्ड का कमाल देखिए. साल 2024 में भी हिंदी में 66 अंग्रेजी 51 भौतिकी में 66 रसायन शास्त्र में 61 और गणित में 36 अंक मिला. प्रयोगात्मक परीक्षा में भी क्रमशः 25 और 26 अंक मिला है. इस साल यानी 2025 में भी छात्र रवि किशन को इन्ही सब विषयों में एक बराबर नंबर मिले. जो पहले साल की तरह ही इस साल भी है.
अब आपको लेकर चलते हैं कि साल 2016 में जब बिहार के इंटर टॉपर्स का घोटाला हुआ था. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ था. तब टॉपर रूबी रॉय बिहार बोर्ड की 12वां परीक्षा टॉप करने के बाद चर्चा में आ गई थी. बिहार इंटर टॉपर्स घोटाले में आर्ट्स की टॉपर रही रूबी राय की कॉपियों को किसी एक्सपर्ट ने लिखी थी. जांच में जब रूबी राय की असली कॉपियां सामने आई तब हंगामा मच गया था, रूबी रॉय ने एक कॉपी में 101 फिल्मों के नाम लिखे थे. हिंदी की कॉपी में हद कर दिया था 300 बार तुलसीदास जी लिखा था. इतना हंगामा मचा कि बिहार बोर्ड को बिहार बोर्ड टॉपर वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी थी.
साल 2025 में भी एक बार फिर बिहार बोर्ड सवालों के घेरे में है. इसकी वजह रवि किशन का रिजल्ट है. साथ ही 12वीं आर्ट्स की टॉपर अंकिता कुमारी हैं. क्योंकि अंकिता कुमारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इतिहास के कुछ बेसिक सवाल का जवाब नहीं दे पा रही हैं. करीब-करीब कुछ इसी तरह से रूबी रॉय भी मीडिया ने जब बेसिक सवाल पूछा था तो जवाब नहीं दे पायी थी.
यह भी पढ़ें:गजब! रवि किशन ने दो बार दी इंटरमीडिएट की परीक्षा, लेकिन दोनों बार 280 नंबर आए
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में यूट्यूबर अंकिता से पूछता है कि इतिहास कितने भागों में डिवाइड है, जिसका जवाब वह नहीं दे पाती. केवल कहती है कि तीन भागों में. ऐसे ही कुछ और बेसिक सवालों का जवाब टॉपर अंकिता नहीं दे पाती हैं. हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि कैमरे के सामने छात्र असहज महसूस करते हैं और बोल नहीं पाते हैं, लेकिन कुछ बेसिक जवाब तो दिया ही जा सकता है.
इनपुट: पंकज कुमार
यह भी पढ़ें:Jharkhand NRHM Scam: ED ने 1.42 करोड़ की संपत्ति अस्थायी रूप से जब्त की, जानिए डिटेल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!