trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02862891
Home >>BH East Champaran

नेपाल ले जाकर बेचने की थी साजिश! मोतिहारी का डॉक्टर नाबालिग बच्ची संग रक्सौल बॉर्डर पर पकड़ा गया

Motihari News: पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक डॉक्टर मोहम्मद सगीर अली को रक्सौल बॉर्डर पर 12 वर्षीय नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाते समय गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
रक्सौल बॉर्डर पर पकड़ा गया
रक्सौल बॉर्डर पर पकड़ा गया
Nishant Bharti|Updated: Jul 31, 2025, 10:48 PM IST
Share

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर पर नाबालिग बच्ची की तस्करी का गंभीर आरोप लगा है. मानव तस्करी रोधी इकाई (AHTU), 47वीं बटालियन एसएसबी, प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर और स्वच्छ रक्सौल (NGO) की संयुक्त कार्रवाई में रक्सौल बॉर्डर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जो एक नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाने की फिराक में था.

सूचना के अनुसार, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के पास एक व्यक्ति को एक बच्ची के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया. AHTU प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई और मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. कुछ देर में संयुक्त टीम ने मैत्री ब्रिज, रक्सौल के पास एक व्यक्ति को पकड़ा, जो करीब 12 वर्षीय बच्ची को नेपाल की ओर ले जा रहा था.

पूछताछ में बच्ची ने बताया कि वह मोतिहारी की रहने वाली है और एक महिला के घर में नौकरानी का काम करती है. उसी महिला ने उसे आरोपी डॉक्टर मोहम्मद सगीर अली के साथ घूमने के लिए भेजा था. लड़की ने बताया कि वह आरोपी को जानती तक नहीं थी और उसे इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि वह नेपाल ले जाई जा रही है.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान डॉक्टर मोहम्मद सगीर अली के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 35 वर्ष है. वह पूर्वी चंपारण के बंजरिया थाना क्षेत्र के जटवा गांव का रहने वाला है. आरोपी विवाहित है और उसके दो बच्चे हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ कि सगीर अली मोतिहारी में एक मेडिकल स्टोर और अपने भाई के नाम से संचालित हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करता है. लड़की को नेपाल ले जाकर बेचने की आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Patna: नगवां गांव में खौफनाक वारदात! मासूम भाई-बहन को जिंदा जलाया, गांव में पसरा मातम

गिरफ्तारी के वक्त सगीर अली बच्ची से 25-30 कदम की दूरी बनाकर चल रहा था ताकि शक न हो. लेकिन समय रहते संयुक्त टीम ने उसे धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपी और पीड़िता को हरैया थाना, रक्सौल को सौंप दिया गया. प्रयास संस्था के विजय कुमार शर्मा के आवेदन पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है.

इनपुट-पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}