मोतिहारी जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वृंदावन पंचायत स्थित सिसवा बसंत गांव में रास्ते की ज़मीन को लेकर दो पक्षों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई. मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठा और दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे. इस झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं.
घटना की वजह गांव के दो परिवारों राकेश कुमार यादव और चंदौसी यादव के बीच रास्ते की पांच-पांच फीट जमीन देने को लेकर विवाद था. राकेश यादव ने अपनी ओर से जमीन दे दी थी, लेकिन दूसरे पक्ष की ओर से शांति यादव ने अभी तक जमीन नहीं दी थी. इसी मुद्दे पर रविवार सुबह दोनों पक्षों के बीच पहले बहस और फिर मारपीट शुरू हो गई.
बात बढ़ने पर दोनों तरफ से दर्जनों लोगों ने लाठी-डंडे उठा लिए और एक-दूसरे पर टूट पड़े. अफरातफरी के माहौल में गांव में दहशत फैल गई. मारपीट में दोनों पक्षों के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत कल्याणपुर पीएससी में भर्ती कराया गया है.
कल्याणपुर पीएससी में प्राथमिक इलाज के बाद कई घायलों को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया जा रहा है. प्रशासनिक स्तर पर दोनों पक्षों की पहचान की जा रही है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस की तैनाती भी की गई है.
कल्याणपुर थाना की पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है, लेकिन पुलिस का कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गांव में शांति बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने अपील भी की है.
ये भी पढ़ें- क्या बिहार में चुपचाप लागू कर दी गई NRC? वोटर लिस्ट में सुधार से विपक्ष में खलबली
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!