Motihari Police Station Incharge Audio Viral: बिहार के मोतिहारी में एक थानेदार का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वायरल ऑडियो में थानाध्यक्ष ने अपने ही थाने के दारोगा को भद्दी-भद्दी गाली दे रहा है और उसे हाजत में बंद करने की धमकी दे रहा है. यह पूरा मामला जिला मुख्यालय से सटे बंजरिया थाना का है, जहां तैनात थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने अपने ही थाने में तैनात एएसआई राजकुमार राम को पिटाई कर हाजत में बंद करने की धमकी देने लगे. बताया जा रहा है कि गालीबाज थाना प्रभारी के कारण पीड़ित दरोगा डिप्रेशन में चला गया है.
बताया जा रहा है कि थाने में पदस्थापित दरोगा राजकुमार ने पत्नी की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए थाना प्रभारी को छुट्टी का आवेदन दिया था, लेकिन थाना प्रभारी ने छुट्टी देने से मना कर दिया था. छुट्टी नहीं मिलने के कारण दरोगा राजकुमार डिप्रेशन में चला गया और उसकी तबियत खराब हो गई. पीड़ित दारोगा अपने इलाज के लिए छुट्टी पर चला गया. थाना प्रभारी ने इसकी रिपोर्ट एसपी को कर दी थी. रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने दरोगा राजकुमार को सस्पेंड कर दिया था. बीमारी से ठीक होने के बाद दारोगा ने थाना प्रभारी के द्वारा भेजे गए रिपोर्ट को ढूंढने की कोशिश की, ताकि वह उस रिपोर्ट के जवाब में अपना स्पष्टीकरण कर दे सके.
ये भी पढ़ें- Supaul: मोस्ट वांटेड अपराधी सनकी राजा गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 25 हजार का इनाम
उस रिपोर्ट के लिए दारोगा पुलिस लाइन से लेकर थाने तक चक्कर लगाता रहा. दरोगा राजकुमार थाने की डिस्पैच फाइल में रिपोर्ट ढूंढ रहा था, इसकी सूचना किसी ने थाना प्रभारी को दे दी. जिसके बाद थाना प्रभारी रमेश महतो आग बबूला हो गए. उन्होंने फोन पर दरोगा राजकुमार को गंदी-गंदी गालियां दीं और हाजत में बंद करने की धमकी दी. इस सबंध में आरोपी बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बताया कि निलंबित दरोगा राजकुमार थाना के सरिस्ता में आकर कागज खोज रहा था. जिस पर महिला सिपाही ने उसे मना किया तो वह महिला सिपाही से अभद्र व्यवहार करने लगा. थानाध्यक्ष ने यह भी तर्क दिया कि मेरा स्टाफ है तो डांटेंगे नही?
ये भी पढ़ें- पटना में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने एक के बाद एक मारी 4 गोलियां
इस पूरे मामले में दरोगा के खिलाफ थानाध्यक्ष ने फिर से एक रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट में लिखी बात कितनी सच है, यह आगे की जांच में स्पष्ट हो सकेगी. वहीं इस पूरे मामले पर मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सर्किल इंस्पेक्टर से जांच रिपोर्ट तलब किया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या एक पुलिस वाले के साथ ऐसा व्यवहार सही है? दरोगा को भद्दी-भद्दी गाली देना और हाजत में बंद करने की धमकी देने की धमकी देना, कहां तक सही है?
रिपोर्ट- पंकज कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!