Motihari News: मोतिहारी में मदरसा के दो युवकों को रेल ट्रैक के दर्जनों पेन्ड्रोल क्लिप के साथ पकड़ा गया है, जबकि उनके 3 साथी मौके से फरार हो गए. कुण्डवचैनपुर थाना क्षेत्र के रेलवे लाइन पर ऑन ड्यूटी रेल कर्मचारी (कीमैन) राजेश्वर यादव और अशोक कुमार गुप्ता ने शक के आधार पर दोनों युवकों को धर दबोचा. युवकों के पास एक झोला था, लेकिन रेल कर्मचारियों को देखकर युवकों ने झोला को फेंक दिया. इस पर रेलकर्मियों को कुछ अजीब लगा और उन्होंने पीछा कर दो युवकों को दबोच लिया. हालांकि 3 युवक भाग निकलने में कामयाब रहे. जिस झोले को युवकों ने फेंक दिया था, उसमें से कई पेन्ड्रोल क्लिप बरामद किए गए हैं. दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनको साथ में लेकर रेल ट्रैक की जांच की जा रही है कि कहीं ट्रेन डिरेल करने की साजिश तो नहीं रची गई है.
READ ALSO: पटना में मौजूद 27 पाकिस्तानियों का वीजा रद्द, नहीं लौटे तो भुगतना होगा ये अंजाम
बताया जा रहा है कि रक्सौल-सीतामढ़ी रेलखंड के कुंडवा चैनपुर स्टेशन के 06 नंबर गेट के पास से ये युवक पकड़े गए. यह भी जांच की जा रही है कि जो पेन्ड्रोल क्लिप बरामद किए गए हैं, वे रेलवे लाइन से तो नहीं खोले गए हैं. कीमैन राजेश्वर कुमार और अशोक गुप्ता ने बताया कि अगर एक ही साथ कई पेन्ड्रोल क्लिप खुला होगा तो इससे ट्रेन डिरेल हो सकती है.
पकड़े गए दोनों युवकों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि निवासी और जितना के घोंघीया निवासी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक खरूही गांव के मदरसे में पढ़ते हैं. बहरहाल, आरपीएफ के जवान दोनों युवकों से पूछताछ कर रहे हैं.
READ ALSO: कुत्ते का अनोखा जन्मदिन! रांची में लगा हैप्पी बर्थडे रैगनार का पोस्टर
इससे पहले इसी साल की शुरुआत में 8 जनवरी को मोतिहारी के बापूधाम रेलवे स्टेशन के चैलाहा हॉल्ट पर ऐसी ही साजिश को अंजाम दिया गया था. तब चैलाहां हाल्ट पर शरारती तत्वों ने प्लेटफार्म पर लगे सीमेंट की कुर्सी को उठाकर रेलवे ट्रैक पर रखने की कोशिश की थी. इसी बीच आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी जाने वाली चंपारण सत्याग्रह ट्रेन आ गई थी. इस कारण शरारती तत्व सीमेंट की कुर्सी पूरी तरह ट्रैक पर नहीं रख पाए थे. इसके बाद ट्रेन कुर्सी के कुछ हिस्से को ठोकती हुई निकल गई थी और डिरेल होने से बच गई थी. तब रेलवे पुलिस और जीआरपी की ओर से इस मामले में लीपापोती करने की भी कोशिश की गई थी.
रिपोर्ट: पंकज कुमार