trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02788063
Home >>BH East Champaran

Motihari News: स्कूल बन गया अनाज रखने का गोदाम, शिक्षा अधिकारियों को भनक तक नहीं

Motihari News: प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रयासरत हैं, वहीं अधिकारी उनके सपने को तोड़ने में जुटे हैं. मोतिहारी के सुगौली प्रखंड में एक विद्यालय को अनाज रखने का गोदाम बना दिया गया और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भनक तक नहीं लगी. अब जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जांच के लिए निर्देशित किया है.

Advertisement
मोतिहारी में स्कूल बन गया अनाज रखने का गोदाम
मोतिहारी में स्कूल बन गया अनाज रखने का गोदाम
K Raj Mishra|Updated: Jun 05, 2025, 01:33 PM IST
Share

Motihari News: बिहार के मोतिहारी से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक घटना ने शिक्षा महकमे की पोल खोल दी. इस घटना से यह भी देखने को मिल गया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी कितने जिम्मेदार हैं. दरअसल, यहां सरकारी स्कूल को अनाज रखने का गोदाम बना दिया गया है. कमाल की बात तो यह है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नही है. प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार प्रयासरत हैं, वहीं अधिकारी उनके सपने को तोड़ने में जुटे हैं. मोतिहारी के सुगौली प्रखंड में एक स्कूल को अनाज का गोदाम बना दिया गया है और अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है.

यहां उत्तरी सूर्य श्रीपुर में उच्च माध्यमिक विद्यालय में पैक्स अध्यक्ष ब्रिज किशोर सिंह के द्वारा मक्के की खरीदारी कर स्कूल को ही मक्के का गोदाम बना दिया है. बताया जाता है कि गांव के पैक्स अध्यक्ष बृज किशोर सिंह ने बड़े पैमाने पर मक्के की खरीदारी की है और सरकारी स्कूल को ही गोदाम बना दिया है फिलहाल सरकारी स्कूल में गर्मी की छुट्टी है स्कूल में पठन -पाठन व्यवस्था फिलहाल स्थगित है केवल हेड मास्टर को स्कूल जाना है. लेकिन जिस तरह से शिक्षा के मंदिर को मक्के का गोदाम बनाया है. यह भी शिक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर शिक्षा के मंदिर को व्यावसायिक रूप में इस्तेमाल करने के लिए, उन्होंने किनसे इजाजत ली है. 

ये भी पढ़ें-  पटना के गांधी मैदान में होगी बकरीद की नमाज, प्रशासन ने आज शाम से ही लगा दी नो एंट्री

स्कूल के गोदाम बन जाने के मामले में जब ज़ी न्यूज़ के संवाददाता ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से सवाल पूछा तो उन्होंने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक को निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया है.

रिपोर्ट- पंकज कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}