trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02771513
Home >>BH East Champaran

Motihari News: करप्शन पर सर्जिकल स्ट्राइक कर रहे एसपी स्वर्ण प्रभात, अब तक 2 दर्जन थानाध्यक्ष निलंबित

Motihari News: मोतिहारी में करप्शन के खिलाफ एसपी स्वर्ण प्रभात ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया. इसके तहत अब तक 2 दर्जन थानाध्यक्षों को निलंबित किया जा चुका है.

Advertisement
मोतिहारी में करप्शन पर सर्जिकल स्ट्राइक
मोतिहारी में करप्शन पर सर्जिकल स्ट्राइक
Shubham Raj|Updated: May 24, 2025, 03:58 PM IST
Share

Motihari News: बिहार के मोतिहारी में आजकल खूब सर्जिकल स्ट्राइक चल रहा है. यह सर्जिकल स्ट्राइक सीमा पार देश के दुश्मनों पर नही हुआ है बल्की मोतिहारी जिले में करप्शन के आरोप वाले लापरवाह थानेदारों पर सर्जिकल स्ट्राइक हुई है. ये सर्जिकल स्ट्राइक मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने करप्शन पर किया है. एसपी ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तो मोतिहारी जिले के दो दर्जन थानेदार नप गए. सर्जिकल स्ट्राइक का आलम यह है कि एसडीपीओ स्तर के अधिकारी भी अब रडार पर आ गए है. रक्सौल के एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार राडार पर है. इनकी भी जांच डीआईजी स्तर से किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: भागलपुर में STF और नवगछिया पुलिस की कार्रवाई में कुख्यात गुरुदेव मंडल ढेर

दरअसल, रक्सौल के एक व्यवसाई ने रक्सौल के वरीय पुलिस अधिकारी के नाम पर पैसा लेने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. जिसके आलोक में शिवपूजन शर्मा उर्फ समर जी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. पुलिस महकमे में चर्चा है कि गिरफ्तार हुआ समर जी रक्सौल एसडीपीओ का खास है जिस बाबत एसडीपीओ के खिलाफ जाँच शुरू होने की बात एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया है. दरअसल मोतिहारी जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात मोतिहारी जिले में पदस्थापना के साथ ही ड्रग्स तस्करी , शराब करोबार, भू माफिया , वांटेड अपराधी, इनामी अपराधी एवं करप्शन पर लगातार करवाई कर रहे है. जनता सेवा के बदले हनक से थाना चलाने वाले और अवैध वसूली करने वाले करीब 24 थानेदार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने अभी तक सस्पेंड किया है. 

जानकारी के मुताबिक, सबसे ज्यादा करवाई रक्सौल अनुमंडल के थाना प्रभारियों पर हुआ है. रक्सौल अनुमंडल के छौड़ादानो, भेलाही, रक्सौल, रामगढ़वा, हरैया के थाना प्रभारी पर करवाई हुआ है.वही शिकारगंज, मेहसी,मुफस्सिल,तुरकौलिया, पीपाकोठी के प्रभारी सहित 24 थानाध्यक्ष पर भी एसपी के करवाई का डंडा चला है. सभी को निलंबित किया गया है. इन सभी करवाई में सबसे ज्यादा चर्चित करवाई रक्सौल थाना के प्रभारी सह इंस्पेक्टर राजीव नन्दन कुमार सिन्हा पर रहा. इनके ऊपर आरोप था की रक्सौल के एक कपड़ा व्यव्सायी से पुलिसिया रौब दिखा कर लाखो के कपड़े उधार ले लिए. दुकानदार के द्वारा पैसा माँगने पर प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्त बना दिया. इस मामले में रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार भी भूमिका सन्दिग्ध है. जिसका जांच बेतिया रेंज के डीआईजी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: Bettiah News: एसपी शौर्य सुमन का एक्शन, पप्पू साथियों के साथ अंदर

ऐसे में  अगर रक्सौल के एसडीपीओ पर लगा आरोप सिद्ध हुआ तो बिहार का सबसे बड़ा और चर्चित करवाई होंगी. मोतिहारी जिले में एसपी का खौफ ऐसा है कि अपराधी तो डरकर सरेंडर कर ही रहे है. अब थानेदार भी करवाई के डर से अवैध वसूली, करप्शन, नशा करोबारी एवं जमीन दलालों को संरक्षण देना छोड़ दिया है. मोतिहारी में एसपी के अपने महकमे में किए जा रहे. सर्जिकल स्ट्राइक का असर कुछ इस कदर हुआ है कि अब ज्यादातर थाने पर पीड़ित की हर बात सुनी जा रही है और उस पर त्वरित करवाई भी हो रही है.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}