Motihari Crime News: देश-विदेश के हजारों युवाओं को रोजगार के नाम पर ठगी एवं उगाही करने वाला DBR कम्पनी का सरगना एनामुल हक पर मोतिहारी पुलिस सख्त हो गई है. आज सुबह रक्सौल पुलिस पूरे दलबल और गाजे बाजे के साथ एनामुल हक के घर रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बेला गांव पहुंची. पुलिस ने एनामुल के घर के बाहर कुर्की से सबंधित इश्तेहार को माइकिंग किया फिर गाजे बाजे के साथ आसपास के लोगो को उंसके फरार होने एवं सम्पति कुर्क करने की जानकारी दी गई. इश्तेहार के माध्यम से पुलिस ने बताया कि नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला 25 हजार का इनामी आरोपी एनामुल हक अगर एक सप्ताह के अंदर कोर्ट में सरेंडर नहीं करता है तो उसके सभी सम्पति को कुर्की जब्त कर लिया जाएगा. इसके बाद उसके घर पर कुर्की जब्ती के इश्तेहार चस्पा कर दिए गए.
पुलिस के इस करवाई के बाद रक्सौल के सफेदपोशों की होश उड़ गए है. हाल ही में एक नेता के साथ पटना में एनामुल के साथ देखा गया था. एनामुल के गिरफ़्तारी के बाद ठगी कंपनी में शामिल कई सफेदपोशों की राज का पर्दाफाश होगा. बतादे की पिछले 28 मार्च को एसएसबी और रक्सौल पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन किया था. इस ऑपरेशन के तहत रक्सौल शहर के मौजे, कौड़िहाड , कोरिया टोला , सैनिक रॉड, नागा रॉड , कॉलेज रॉड , सभ्यता नगर कई जगह छापेमारी किया था. इस ऑपरेशन में 568 बच्चें को मुक्त कराया गया था. जिसमे 79 नाबालिग बच्चे और 4 लड़कियां शामिल थी. यह उतर भारत का सबसे बड़ा रेस्कयू ऑपरेशन था.जो एसएसबी के सूझबूझ से कामयाब हो पाया था.
ये भी पढ़ें- गला घोंटा, तेजाब से जलाया फिर बालू में दफनाया, ऑनर किलिंग की दिल-दहलाने वाली वारदात
इन बच्चों को DBR कम्पनी में नौकरी के नाम पर देश विदेश के हिस्सों से बुलाया बुलाया गया था, लेकिन नौकरी के नाम पर इन बच्चो के साथ ठगी एवं अवैध उगाही किया जाता था. दो साल पूर्व एक झारखंड की लड़की ने संचालक एवं सहयोगीयो पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगया था. लेकिन ठगी का सरगना पहुँच पैरवी एवं पैसों के बल पर बच गया था. अब भी इतने बड़े ठगी का सरगना पुलिस के पहुँच से बाहर है. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उंसके घर एवं सम्पति को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट- पंकज कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!