trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02845534
Home >>BH East Champaran

PM Modi Motihari Visit: पीएम मोदी के बिहार दौरे को एनडीए ने बताया ऐतिहासिक, सौगातों से जनता में खुशी

PM Modi Motihari Visit: पीएम मोदी ने आज बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार को कई बड़ी सौगातें दी. वहीं प्रधानमंत्री ने दौरे को एनडीए के नेताओं ने ऐतिहासिक करार दिया है.

Advertisement
पीएम मोदी का मोतिहारी दौरा
पीएम मोदी का मोतिहारी दौरा
Shubham Raj|Updated: Jul 18, 2025, 04:51 PM IST
Share

PM Modi Motihari Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार को कई बड़ी सौगातें दी. जिस पर एनडीए के कई नेताओं ने खुशी जाहिर की और कहा कि प्रधानमंत्री जब कभी-भी बिहार आते हैं, तो वो कोई ना कोई सौगात जरूर देते हैं. कई नेताओं ने पीएम के दौरे को ऐतिहासिक करार दिया. यही वजह है कि पीएम आगमन से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, राज्य के विकास को नई गति मिलती है.

यह भी पढ़ें: झारखंड निकाय चुनाव में देरी से नाराज हुआ हाईकोर्ट, सरकार को लगाई फटकार

बिहार सरकार में पर्यटन मंत्री राजू सिंह ने इसे मोतिहारी के लिए सौभाग्य का क्षण बताया. उन्होंने कहा कि पीएम के दौरे से बिहार को विकास की नई दिशा मिलेगी. पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि पीएम मोदी हर बार बिहार को कुछ न कुछ बड़ा उपहार देकर जाते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई 125 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा का भी जिक्र किया, जिससे बिहार की जनता को राहत मिलेगी. वहीं भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने पीएम के आगमन को बिहार के लिए खुशी का पल बताया. उन्होंने कहा कि 8 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं और चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात पूर्वी चंपारन के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग पीएम मोदी से बेहद खुश हैं. 

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि पीएम का हर दौरा बिहार के लिए नई सौगात लेकर आता है और इस बार भी ऐसा ही होगा.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी को विकास की गारंटी बताया, तो राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने रैली में उमड़ी भीड़ को पीएम के प्रति बढ़ते आकर्षण का प्रतीक बताया.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}