Mahakumbh Mela: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आयोजित महाकुंभ मेला समाप्त हो गया. हालांकि, इसके बाद भी लोगों का प्रयागराज संगम घाट पर पहुंचना जारी है. भीड़ की वजह से महाकुंभ के दौरान नहीं आ सकने वाले श्रद्धालु अब संगम क्षेत्र में स्नान और दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बिहार से संगम तट पर श्रद्धालुओं का आना जारी है.
बिहार से संगम नगरी आए रूपनारायण सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दौरान हम स्नान करने नहीं आ सके, इसलिए अब आए हैं. यहां व्यवस्था बहुत अच्छी है, आकर बहुत अच्छा लग रहा है. हम यहां जल लेने के लिए आए हैं. रहने, खाने, नहाने और पूजा पाठ के लिए अच्छी व्यवस्था है.
बिहार के पूर्वी चंपारण (Motihari) से आए एक श्रद्धालु ने बताया कि हम दोबारा कुंभ आए हैं. अब भीड़ कम है. अमावस्या पर यहां बहुत भीड़ थी. हम आधे रास्ते में ही रह गए थे, इसलिए हमें वहीं पर स्नान करना पड़ा था. सीएम योगी ने बहुत अच्छी व्यवस्था की, कहीं कोई कमी नहीं है. 2025 का महाकुंभ अविश्वसनीय रहा है. ऐसे कुंभ हमने अपने जीवन में कभी नहीं देखा था. लोग अभी भी यहां आ रहे हैं.
रामकिशोर सिंह ने कहा कि यहां बहुत अच्छी व्यवस्था है. आज की भीड़ देखकर शाही लग रहा है. महाकुंभ मेले के दौरान हम नहीं आ सके थे, अब आए हैं. यहां बहुत भीड़ है. हमने स्नान किया है. उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कुंभ आज तक नहीं लगा है. कुंभ की व्यवस्था को लेकर उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें:'व्हाइट बा समीज जिन करी काली...', कार में मस्त हो गईं काजल राघवानी!
बता दें कि संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला 26 फरवरी महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के साथ आधिकारिक रूप से समाप्त हो चुका है, लेकिन संगम तट पर श्रद्धालुओं का आना जारी है.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:ढोढ़ी चटना स्टार चंदन चंचल के साथ बना रही वीडियो खेसारी लाल की ये हीरोइन!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!