बिहार में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसे लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. सभी दल अपने-अपने एजेंडे के साथ जनता के बीच पहुंचने लगे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को एक बार फिर बिहार दौरे पर आने वाले हैं. इस बार उनका कार्यक्रम पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में तय किया गया है.
पीएम मोदी की जनसभा मोतिहारी के गांधी मैदान में होगी. उनके दौरे को लेकर जिला प्रशासन और राज्य सरकार ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं. शुक्रवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और भाजपा सांसद राधामोहन सिंह मोतिहारी पहुंचे और सभा स्थल का निरीक्षण किया. उनके साथ डीएम, एसपी और डीआईजी समेत कई सीनियर अधिकारी भी मौजूद रहे.
जनसभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री बिहार आते हैं, राज्य को कोई न कोई बड़ी सौगात देकर जाते हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार भी पीएम मोदी चंपारण और बिहार के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे.
जदयू नेता संजय झा ने कहा कि इससे पहले भी पीएम मोदी की मधुबनी, सासाराम और सिवान जैसी जगहों पर यात्राएं हो चुकी हैं और हर दौरे में बिहार को केंद्र सरकार से सहयोग मिला है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 और 2025 के बजट में भी बिहार को विशेष पैकेज मिला है. केंद्र सरकार की ओर से बिहार को 60 करोड़ रुपये अतिरिक्त दिए गए हैं.
संजय झा ने संकेत दिए कि प्रधानमंत्री की यह यात्रा चंपारण के लिए विशेष हो सकती है. उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार एक साथ मंच साझा करेंगे और संभवतः चंपारण के लिए कोई विशेष योजना या सौगात की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Katihar News: कटिहार के धीरज हत्याकांड में तीन नामजद आरोपी ने किया आत्मसमर्पण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!