trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02845458
Home >>BH East Champaran

मोतिहारी में पीएम मोदी ने विपक्ष पर बोला जोरदार हमला, सीएम नीतीश कुमार की खुलकर की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए राजद-कांग्रेस पर निशाना साधा और नीतीश कुमार की तारीफ की. उन्होंने बिहार के पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिला बनाने, नक्सलवाद खत्म करने और युवाओं को रोजगार देने की बात कही.

Advertisement
मोतिहारी में पीएम मोदी की हुंकार
मोतिहारी में पीएम मोदी की हुंकार
Saurabh Jha|Updated: Jul 18, 2025, 03:53 PM IST
Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी के गांधी मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने विपक्षी दलों राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि पहले बिहार को पिछड़ा कहकर उपेक्षित किया जाता था, लेकिन उनकी सरकार ने इसे प्राथमिकता दी. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जा रही है. पीएम ने कहा कि उनकी सरकार नारों और वादों में नहीं, बल्कि काम करके दिखाने में विश्वास रखती है.

पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार ने पिछड़े जिलों को 'आकांक्षी जिला' का दर्जा देकर विकास की राह पर लाया. पहले सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांव कहकर भुला दिया जाता था, लेकिन अब इन्हें देश का पहला गांव बनाया जा रहा है. उन्होंने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का जिक्र किया और कहा कि यह उनकी सरकार का बड़ा कदम था. बिहार के संसाधनों और सामर्थ्य की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि यहां की मिट्टी में अपार संभावनाएं हैं.

पीएम ने बिहार के मखाना, लीची, जर्दालु आम, मगही पान और कतरनी चावल जैसे उत्पादों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने मखाना की कीमत बढ़ाई, जिससे किसानों को फायदा हुआ. अब इन उत्पादों को वैश्विक बाजार से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि बिहार की समृद्धि देश की समृद्धि का आधार है. इसके लिए सरकार बिहार के युवाओं को रोजगार देने और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर काम कर रही है.

मोदी ने बिहार में नक्सलवाद को खत्म करने की बात कही और इसे नए भारत की ताकत बताया. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब दुश्मनों को सजा देने में पीछे नहीं हटता. पीएम ने नौजवानों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की बात कही. उन्होंने बताया कि हाल ही में शुरू की गई योजना के तहत पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को केंद्र सरकार 15 हजार रुपये देगी. यह योजना अगस्त से लागू होगी और बिहार के युवाओं को इसका बड़ा फायदा मिलेगा.

पीएम ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का जिक्र किया, जिनके तहत गरीबों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले लोग घर के रंग-रोगन से भी डरते थे, लेकिन अब उनकी सरकार ने गरीबों का जीवन आसान किया है. पीएम ने बिहार की जनता की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने राजद और कांग्रेस की बेड़ियों से बिहार को मुक्त किया और असंभव को संभव बनाया. उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा.

इनपुट- आईएएनएस

ये भी पढ़ें- चुनाव का टोन सेट कर गए पीएम मोदी, 20 प्वाइंट्स में समझें पूरा भाषण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}