PM Modi: पीएम मोदी 18 जुलाई, 2025 दिन शुक्रवार को बिहार के दौरे पर थे. राज्य के मोतिहारी में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम कहते हैं कि हम पिछड़ों, अति पिछड़ों के लिए निरंतर काम कर रहे हैं तो यह हमारे फैसलों में भी नजर आता है. हर पिछड़े को प्राथमिकता, चाहे पिछड़ा वर्ग हो या क्षेत्र, हमारी सरकार की यह पहली प्राथमिकता है. दशकों तक हमारे देश में कई जिलों को पिछड़ा कहकर छोड़ दिया गया था. हमने इन जिलों को प्राथमिकता दी और उन्हें आकांक्षी जिला बनाया.
पीएम मोदी ने कहा कि देश के सीमावर्ती गांवों को आखिरी गांवों को छोड़ दिया गया था, हमने इन गांवों को प्राथमिकता दी और अब वो आखिरी नहीं, देश का पहला गांव बनाया. दशकों तक हमारा ओबीसी समाज ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिए जाने की मांग कर रहा था, वो काम भी हमने पूरा किया. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज में भी जो सबसे पिछड़े थे, उनके लिए जन मन योजना शुरू की और 25 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. जो पिछड़ा है, वो हमारी प्राथमिकता है. दो दिन पहले ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम धन धान्य कृषि योजना को पास किया है. इस योजना में जिन जिलों को शामिल किया जाएगा, वहां के किसानों को प्राथमिकता देकर मदद की जाएगी. इसमें बहुत बड़ी संख्या बिहार के किसान भाइयों की होने वाली है.
मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज यहां से कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है. चंपारण की धरती का जुड़ाव हमारी आस्था और संस्कृति से भी जुड़ा हुआ है. सीतामढ़ी से अयोध्या तक नई रेलवे लाइन तैयार किया जा रहा है. इससे बिहार में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और रोजगार के नए मौके मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस-राजद की बुरी नजर से हमें बिहार को बचाकर रखना है: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार के प्रयासों से मखाना को बड़े बाजार से जोड़ दिया है. मखाना बोर्ड का गठन कर रहे हैं. मरचा चावल, जर्दालु आम, कतरनी चावल को जीआई टैग दे रहे हैं. किसानों के उत्पाद और उनकी आय को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत अब तक साढ़े 3 लाख करोड़ रुपये किसानों को दिए गए हैं. अकेले मोतिहारी में 5 लाख किसानों को डेढ़ हजार करोड़ रुपये दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: नॉर्वे, न्यूजीलैंड की जितनी आबादी है, बिहार में हमने उतने लोगों को घर दिए: पीएम मोदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!