प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतीहारी में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे आयोजित होगा, जिसमें प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. परियोजनाएं रेलवे, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से जुड़ी हैं.
प्रधानमंत्री समस्तीपुर-बछवारा रेलखंड पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग सिस्टम का लोकार्पण करेंगे, जिससे रेल संचालन तेज और सुरक्षित होगा. दरभंगा-थलवाड़ा और समस्तीपुर-रामभद्रपुर रेल लाइन दोहरीकरण, पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों की मरम्मत सुविधा और दरभंगा-नरकटियागंज दोहरीकरण जैसी कई रेल परियोजनाएं शिलान्यास स्तर पर हैं. ये परियोजनाएं उत्तर बिहार को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर जोड़ेंगी.
मोदी आरा बाईपास (NH-319) के चार लेन वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे जो आरा-मोहनिया और पटना-बक्सर को जोड़ेगा. पाररिया से मोहनिया तक के NH-319 हिस्से का उद्घाटन भी करेंगे, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और कम समय में यात्रा का लाभ मिलेगा.
दरभंगा और पटना में नए STPI सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क और इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन होगा. इससे IT सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं को स्टार्टअप की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा.
प्रधानमंत्री मत्स्य पालन से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे जिसमें नए हैचरी, बायोफ्लॉक यूनिट, ऑर्नामेंटल फिशिंग और फिश फीड मिल्स शामिल हैं. यह रोजगार और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा.
मोदी जी चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जिनमें राजेंद्र नगर से दिल्ली, बापूधाम मोतीहारी से आनंद विहार, दरभंगा से लखनऊ और मालदा टाउन से लखनऊ ट्रेनें शामिल हैं. साथ ही 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपये और पीएम आवास योजना के तहत 12,000 लाभार्थियों को गृह प्रवेश की चाबी सौंपी जाएगी.
ये भी पढ़ें- दरभंगा को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात,आईटी पार्क और अमृत भारत ट्रेन का करेंगे उद्घाटन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!