trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02816885
Home >>BH East Champaran

मंदिर में खून से लथपथ पड़ा था पुजारी का शव, किसी ने चाकू गोदकर हत्या कर दी

Motihari Crime News: मोतिहारी में शिव मंदिर के पुजारी की चाकू गोदकर हत्या का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस इस हत्याकांड में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि मंदिर में पुजारी कई सालों से पूजा करने का काम करते थे.

Advertisement
मोतिहारी में शिव मंदिर के पुजारी की चाकू गोदकर हत्या
मोतिहारी में शिव मंदिर के पुजारी की चाकू गोदकर हत्या
Shailendra |Updated: Jun 26, 2025, 01:19 PM IST
Share

Motihari News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में एक शिव मंदिर के पुजारी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई. 26 जून, 2025 दिन गुरुवार की सुबह उनका शव मंदिर परिसर में खून से लथपथ बरामद किया गया है. पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है. बताया गया कि सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे तब पुजारी का शव देखा, इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. शव की पहचान मंदिर के पुजारी हरि गिरी के रूप में की गई है. बाद में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई.

पुलिस इस हत्याकांड में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, नया चौक के पास स्थित मठ पर हरि गिरी पिछले कई वर्षों से पुजारी का काम कर रहे थे. वह मंदिर में पूजा-पाठ करते थे. घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर डीएसपी संतोष कुमार सिंह और पिपरा थाने की पुलिस की टीम पहुंच गई.

मृतक के भतीजे राजन गिरी ने पिपरा थाने में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें गांव के ही तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि जमीन के कारण ही मेरे चाचा की हत्या की गई है. उन्होंने कहा कि पिपरा चौक पर मेरी पुरानी जमीन है, लेकिन भूमाफियाओं ने जाली कागज बनवाकर जमीन को कब्जा कर लिया है. बार-बार कहने पर वह जमीन खाली नहीं करते हैं और इसी कारण उन्होंने मेरे चाचा की हत्या कर दी है.

यह भी पढ़ें:दिवाली और छठ पर बिहार जाने के लिए न लें टेंशन, CM नीतीश ने कर दी शानदार व्यवस्था

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं से मामले की जांच कर रही है. उन्होंने दावा किया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस मामले में राहुल सिंह और अनिल कुमार सिंह को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

इनपुट: आईएनएस

यह भी पढ़ें:अगर आपके बच्चे में वैभव सूर्यवंशी जैसा है टैलेंट तो यह खबर आपके लिए ही है

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}