trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02857191
Home >>BH East Champaran

सिस्टम की लापरवाहीः एक ओर बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, दूसरी तरफ हो रही बर्बादी!

Raxaul News: एक तरफ लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद के समर सेबल से पानी बर्बाद किया जा रहा है. इस सबंध में रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा ने विभागीय मंत्री से शिकायत की है.

Advertisement
रक्सौल पानी की किल्लत
रक्सौल पानी की किल्लत
K Raj Mishra|Updated: Jul 27, 2025, 03:01 PM IST
Share

Raxaul News: एक तरफ इंद्र भगवान का प्रकोप दूसरे तरफ सिस्टम का लापरवाही से लोग परेशान है. बूंद-बूंद पानी के लिए लोग हाथों में बाल्टियां लेकर इधर-उधर घूम रहे हैं. इसी बीच रक्सौल नगर परिषद शहर में गंदा पानी लोगों को पीने पर मजबूर कर दिया है. एक ऐसी ही तस्वीर रक्सौल के वार्ड नंबर 24 से आई है, जहां कहने के लिए नगर परिषद लोगो को जल आपूर्ति के लिए टंकी से पानी तो भिजवा रही है, लेकिन इस पानी से कोई हाथ-पैर तक धोना नहीं चाहेगा. ऐसा पानी पीकर तो जानवर भी बीमार हो जाएं. कुछ ऐसा ही पानी नगर परिषद पब्लिक को पीने के लिए सप्लाई कर रहा है. 

जल संकट के वजह से लोग क्या करे वही गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, यह केवल इसी वार्ड का नहीं बल्कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र की स्थिति है, लगभग सभी जगह उसी तरह का पानी दिया जा रहा है, लोग मजबूर हो कर वही पानी पीने को मजबूर हो रहे है. इस पानी को पीने से लोगो को संक्रमित होने का खतरा ज्यादा बढ़ गया है. वहीं दूसरी तरफ कई वार्ड में पानी पीने के लिए नहीं है, लेकिन पानी बर्बाद किया जा रहा है. वार्ड 10 में लगाए गए समर सेबल से देखरेख के अभाव में पानी सड़क पर बह रहा है. 

ये भी पढ़ें- मानसून का कहर जारी, अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी, जानें लेटेस्ट वेदर अपडेट

लोग समर सेबल बोरिंग के पास नहा रहे हैं. 1 लीटर पानी भरने के लिए 100 लीटर पानी लोग बर्बाद कर रहे हैं. इसको लेकर लोगों में नगर परिषद के प्रति काफी आक्रोश दिख रहा है. इस सबंध में रक्सौल विधायक प्रमोद सिन्हा ने बताया रक्सौल में जलसंकट को लेकर विभागीय मंत्री से बात हुई है. पीएचडी के टीम रक्सौल पहुंच रही है. जलसंकट के समस्याओं का जल्द निदान किया जाएगा. गंदा जल सप्लाई को को लेकर जांच कराएंगे.

रिपोर्ट- पंकज कुमार

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}