मोतिहारी: मोतिहारी में आज जमीन कब्जा करने गए भू माफिया राजद नेता की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. भू माफिया के साथ गए दल बल में शामिल एक व्यक्ति के पास से एक पिस्टल और गोली ग्रामीणों ने छीनकर पुलिस को सौंप दिया. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पटपरिया की है. जहां पर एक महिला की नानी ने अपने पतोहू और नाती के नाम से जमीन लिख दिया था. जो सर्वे के दौरान उस परिवार को पता चला था. इस जमीन पर एक दूसरे पक्ष का दावा है जिसको लेकर कल पंचायत हुई थी पर उस पंचायत में जो पक्ष कागज नहीं दिखा सका था. आज वही पक्ष इलाके के एक भू माफिया को लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंच गया था. जिससे ग्रामीण भड़क गए और जमीन कब्जा करने पहुंचे लोगों की जमकर धुनाई कर दी.
जमीन फर्जी ढंग से लिखवाने का मोतिहारी में कई ऐसे मामले है. जिसके लिए लेकर जनता दरबार से लेकर थाना और सीओ के ऑफिस में आम लोग चक्कर लगाते रहते है और दबंग भू माफिया जिनके लिए कई दरवाजा खुला रहता वो जमीन पर कब्जा करने पहुंच जाते है पर इस बार दांव उल्टा पड़ गया. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. पीड़ित व्यक्ति ने भू-माफिया राजद नेता बिचारी राय और अन्य पर हमला व जमीन कब्जा का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन देना चाहा, लेकिन मौके पर मौजूद दरोगा ने केवल एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद आवेदन लिखवाया.
पीड़ित का आरोप है कि वीडियो में साफ तौर पर कई लोगों की संलिप्तता दिख रही है, बावजूद इसके दरोगा ने बाकी नाम हटवा दिए और अन्य आरोपियों के खिलाफ बाद में आवेदन देने की बात कही. पीड़ित दिनभर थाने में घूमता रहा, पर कभी थानाध्यक्ष की गैरमौजूदगी का बहाना बना, तो कभी पांच कॉपी जमीन के कागजात की मांग कर मामले को टालते रहे. इतना ही नहीं, जिस बिचारी राय पर गंभीर आरोप थे, उसे थाना परिसर में खुलेआम देखा गया, जिससे दरोगा की मिलीभगत की आशंका और मजबूत हो गई.
इस मामले को लेकर जब विवाद बढ़ा तो मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के भूमिका पर जांच करने का निर्देश दिया है. साथ ही एसपी के पहल पर बिचारी राय सहित अन्य पर एफआईआर दर्ज किया गया. एसपी ने बिचारी राय पर दस हजार रुपए के इनाम की घोषणा करते हुए गिरफ्तारी के लिए SIT का गठन कर दिया है. यानी जिसे मुफ्फसिल थाना के दरोगा बचाना चाहते थे अब उसपर एसपी ने ना सिर्फ एफआईआर दर्ज किया बल्कि इनाम की घोषणा भी कर दी है.
इनपुट- पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!