मोतिहारी में एसपी स्वर्ण प्रभात की ओर से शुरू की गई 'स्मार्ट पाठशाला' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यह पाठशाला खास तौर पर नए भर्ती हुए पुलिसकर्मियों के लिए चलाई जा रही है, जिसमें उन्हें भीड़ नियंत्रण, साइबर अपराध और मॉब लिंचिंग जैसे आधुनिक अपराधों से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस नई पहल का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को और ज्यादा सक्षम और स्मार्ट बनाना है.
एसपी स्वर्ण प्रभात का मानना है कि अब अपराध की प्रकृति बदल गई है. आजकल साइबर फ्रॉड, फर्जी कॉल, डिजिटल ठगी और उग्र भीड़ की घटनाएं आम हो गई हैं. पारंपरिक ट्रेनिंग से इनसे निपटना मुश्किल होता है, इसलिए पुलिस को अब टेक्नोलॉजी आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे वे हर परिस्थिति में प्रभावी ढंग से काम कर सकें.
मोतिहारी में शुरू हुई यह स्मार्ट क्लास पूरी तरह से वातानुकूलित है. इसमें प्रोजेक्टर, डिजिटल डिस्प्ले, ऑडियो-विजुअल सिस्टम जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं हैं. पुलिसकर्मी लंबे समय तक बिना असुविधा के क्लास में बैठकर सीख सकें, इसकी पूरी व्यवस्था की गई है. ये क्लास न सिर्फ ज्ञानवर्धक हैं, बल्कि फील्ड में जाकर लागू करने योग्य भी हैं.
इस पाठशाला में भाग लेने वाले सिपाहियों ने बताया कि उन्हें इस स्मार्ट ट्रेनिंग से काफी लाभ मिल रहा है. वे अब पहले से ज्यादा आत्मविश्वास महसूस कर रहे हैं. फिजिकल ट्रेनिंग के बाद इस तरह की सैद्धांतिक और टेक्निकल ट्रेनिंग उन्हें ग्राउंड पर बेहतर निर्णय लेने और हालात को संभालने में मदद करेगी.
एसपी स्वर्ण प्रभात की इस पहल के जरिए अब पुलिसकर्मी मॉब लिंचिंग, सड़क जाम, उपद्रव और साइबर ठगी जैसी घटनाओं में ज्यादा कुशलता से काम कर सकेंगे. इसका सीधा फायदा जनता को मिलेगा क्योंकि अब कानून व्यवस्था पहले से अधिक सुदृढ़ होगी.
पहले की व्यवस्था में नए सिपाहियों को फिजिकल ट्रेनिंग देकर सीधे फील्ड में तैनात कर दिया जाता था. लेकिन स्मार्ट क्लास जैसी ट्रेनिंग नहीं होने की वजह से नई चुनौतियों से निपटना मुश्किल हो जाता था. अब एसपी की स्मार्ट क्लास की वजह से यह कमी पूरी हो रही है.
मोतिहारी में शुरू हुई यह स्मार्ट पाठशाला पूरे राज्य के लिए उदाहरण बन गई है. खबर है कि जल्द ही बिहार के अन्य जिलों में भी इसी तरह की स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जा सकती है. यदि ऐसा होता है, तो बिहार पुलिस व्यवस्था देशभर में एक उदाहरण बन सकती है.
यह पहल सिर्फ पुलिसकर्मियों को नहीं बल्कि आम जनता को भी फायदा पहुंचाएगी. जब पुलिस आधुनिक तकनीक और सही ज्ञान के साथ काम करेगी, तो लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा और अपराधियों में डर का माहौल बनेगा.
इनपुट- पंकज कुमार
ये भी पढ़ें- Bokaro: PDS डीलरों का प्रदर्शन, बकाया कमीशन व 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!