trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02783970
Home >>BH East Champaran

Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हावड़ा-रक्सौल रूट पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

Summer Special Train: पूर्व मध्य रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए हावड़ा से रक्सौल और वापसी में रक्सौल से हावड़ा के लिए एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन जून महीने के चार शनिवार और रविवार को चलेगी और सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी और झाझा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी.

Advertisement
जून में चलेगी हावड़ा से रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन
जून में चलेगी हावड़ा से रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन
Saurabh Jha|Updated: Jun 02, 2025, 10:50 PM IST
Share

गर्मी की छुट्टियों में लोग सैर-सपाटे के लिए खूब बाहर निकलते हैं. बच्चों की छुट्टियां और परिवार संग घूमने की प्लानिंग के चलते ट्रेनों में भारी भीड़ होती है. ऐसे में यात्रियों को सफर में परेशानी न हो, इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक बड़ा कदम उठाया है.

पूर्व मध्य रेलवे ने हावड़ा से रक्सौल और वापसी में रक्सौल से हावड़ा के लिए एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी और झाझा होकर गुजरेगी. रेलवे ने इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया है.

गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल ट्रेन 7, 14, 21 और 28 जून को हर शनिवार रात 11 बजे हावड़ा से चलेगी. यह ट्रेन रविवार सुबह 9:30 बजे बरौनी, 11:30 बजे समस्तीपुर, 12:50 बजे दरभंगा और 2:35 बजे सीतामढ़ी पहुंचते हुए शाम 4:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी.

वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल ट्रेन 8, 15, 22 और 29 जून (रविवार) को शाम 5:30 बजे रक्सौल से चलेगी. यह ट्रेन 7:15 बजे सीतामढ़ी, 8:20 बजे दरभंगा, 10:00 बजे समस्तीपुर और 11:45 बजे बरौनी पर रुकेगी. ट्रेन सोमवार सुबह 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

इस समर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी और झाझा जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रखा गया है. इससे उत्तर बिहार के तमाम जिलों से हावड़ा और कोलकाता आने-जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी. ट्रेनों की भारी मांग और सीट की किल्लत को देखते हुए यह समर स्पेशल ट्रेन बड़ी राहत लेकर आई है.

ये भी पढ़ें- तेज प्रताप यादव का RJD से निष्कासन सियासी नाटक या सचमुच की कार्रवाई?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}