trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02781100
Home >>BH East Champaran

Motihari News: चकिया में दर्दनाक हादसा, बूढ़ी गंडक नदी में डूबे पांच बच्चे, तीन की मौत

मोतिहारी जिले के राशमंडल गांव में गर्मी से राहत पाने के लिए पांच बच्चे बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए, जहां तीन बच्चे गहराई में डूब गए. ग्रामीणों की मदद से दो बच्चों को बचा लिया गया, जबकि दो शव बरामद हुए हैं और एक की तलाश जारी है. हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया है.

Advertisement
बूढ़ी गंडक में डूबे तीन बच्चे
बूढ़ी गंडक में डूबे तीन बच्चे
Saurabh Jha|Updated: May 31, 2025, 06:53 PM IST
Share

मोतिहारी जिले के चकिया प्रखंड के राशमंडल गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. तेज गर्मी से राहत पाने के लिए गांव के पांच बच्चे बूढ़ी गंडक नदी में नहाने गए थे. इस दौरान पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण तीन बच्चे नदी में डूब गए, जबकि दो बच्चों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया और उनकी जान बच गई.

डूबने वाले तीन बच्चों की पहचान 7 वर्षीय अजीत कुमार (पिता कृष्णा साह), 12 वर्षीय मनीषा कुमारी (पिता धर्मेंद्र साह) और 8 वर्षीय छोटू कुमार (पिता रमेश साह) के रूप में हुई है. ये तीनों बच्चे आपस में गहरे दोस्त थे और अक्सर साथ में खेलते थे. हादसे के बाद ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से दो बच्चों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं, जबकि एक बच्चे की तलाश अब भी जारी है.

हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया, थाना प्रभारी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृत बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. एक बच्चे के शव की तलाश अभी भी की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार, बच्चों को तैरना नहीं आता था और अचानक गहरे पानी में चले जाने से हादसा हुआ.

यह घटना एक चेतावनी है कि गर्मी से राहत पाने के चक्कर में छोटे बच्चे अक्सर बिना देखरेख के नदी या तालाब में नहाने चले जाते हैं. ऐसी स्थिति में अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है. बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरूकता बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों.

ये भी पढ़ें- बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 34 IAS अधिकारियों का तबादला

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}