trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02708810
Home >>BH East Champaran

Waqf Bill Side Effect: JDU में भूचाल! 15 मुस्लिम नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा, पार्टी ने कहा, एक को छोड़ बाकी को नहीं जानते

Mulim Leaders Resign: वक्फ बिल पास हो जाने के बाद जेडीयू से मुस्लिम नेताओं के इस्तीफा देने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. अब मोतिहारी के ढाका से 15 और मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि जेडीयू ने एक नेता को ही अपने दल का बताया है. 

Advertisement
15 और मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे से जेडीयू में भूचाल, पार्टी ने कही ये बात
15 और मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे से जेडीयू में भूचाल, पार्टी ने कही ये बात
Sunil MIshra|Updated: Apr 07, 2025, 02:29 PM IST
Share

Waqf Bill Side Effect: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के लिए वक्फ बिल का समर्थन करना भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. चुनावी साल में 15 मुस्लिम नेताओं सामूहिक इस्तीफा देने का ऐलान किया है. सोशल मीडिया पर इन नेताओं के इस्तीफे का पत्र वायरल हो रहा है. मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे की शुरुआत भी मोतिहारी से हुई थी. कई दिनों मोतिहारी का ढाका प्रखंड इसी वजह से सुर्खियों में है. 

READ ALSO: 'राहुल गांधी को वक्फ पर बोलना चाहिए था', संजय झा-ललन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष को घेरा

पिछले दिनों खुद को जेडीयू चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला प्रवक्ता बताते हुए डॉ. कासित अंसारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष के नाम इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया में जारी किया था. रातोंरात डॉ. कासिम अंसारी नेशनल मीडिया में छा गए थे. कासिम अंसारी को लेकर जदयू के ढाका प्रखंड अध्यक्ष नेहाल अख्तर ने बयान जारी कर उनकी जेडीयू की प्राथमिक सदस्यता पर ही सवाल खड़े कर दिए थे.

कई दिनों तक दोनों ओर से पार्टी में होने या फिर न होने को सबूत पेश किए जाते रहे. इधर, ताजा खबर यह है कि ढाका प्रखंड के जेडीयू के 15 मुस्लिम नेताओं ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इन 15 नेताओं की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दूसरी ओर, ढाका प्रखंड जदयू के अध्यक्ष नेहाल अख्तर ने इन 15 लोगों में से केवल एक गौहर आलम को जदयू नेता के रूप मे स्वीकार किया है. बाकी 14 नामों को उन्होंने जेडीयू का प्राथमिक सदस्य होने से भी इंकार किया.

READ ALSO: कन्हैया संग राहुल गांधी की कदम ताल, 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा में शामिल

जिन नामों की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उनमें ये शामिल हैं: 
1. गौहर आलम-प्रखंड अध्यक्ष युवा जदयू ढाका 
2. मो. मुर्तुजा, कोषाध्यक्ष, नगर परिषद ढाका 
3. मो. शबीर आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष, युवा जदयू ढाका 
4. मौसिम आलम, नगर अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ढाका 
5. जफीर खान, नगर सचिव, ढाका 
6. मो. आलम, नगर महासचिव, ढाका 
7. मो. तुरफैन, प्रखंड महासचिव, युवा जदयू ढाका
8. मो. मोतिन नगर, उपाध्यक्ष ढाका 
9. सुफैद अनवर, करमावा पंचायत युवा अध्यक्ष 
10. मुस्तफा कमाल (अफरोज), युवा प्रखंड, उपाध्यक्ष 
11. फिरोज सिद्धीकी, प्रखंड सचिव युवा जदयू ढाका 
12. सलाउद्दीन अंसारी, नगर महासचिव ढाका 
13. सलीम अंसारी, नगर महासचिव, ढाका 
14. एकरामुल हक, नगर सचिव, ढाका 
15. सगीर अहमद, नगर सचिव, ढाका

रिपोर्ट: पंकज कुमार

Read More
{}{}