trendingNow/india/bihar-jharkhand/bihar02838077
Home >>BH East Champaran

Motihari News: मानसून में भी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग, सीमावर्ती क्षेत्रों में गहराया जल संकट, जनजीवन अस्त-व्यस्त

Motihari News: सीमा क्षेत्र में भूजलस्तर 17 से 28 मीटर नीचे चला गया है. रक्सौल एवं बिरंगज के लोग बूंद बूंद पानी के तरस गए हैं. रक्सौल एवं बिरंगज दोनों जगह जल का सामान्य रूप से संकट है.

Advertisement
बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में गहराया जल संकट
बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में गहराया जल संकट
Shubham Raj|Updated: Jul 13, 2025, 12:06 PM IST
Share

Motihari News: तपती गर्मी एवं इंद्र भगवान के रूठने से भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में जल संकट गहरा गया है. सीमा क्षेत्र में भूजलस्तर 17 से 28 मीटर नीचे चला गया है. रक्सौल एवं बिरंगज के लोग बूंद बूंद पानी के तरस गए हैं. रक्सौल एवं बिरंगज दोनों जगह जल का सामान्य रूप से संकट है. नेपाल के बिरगंज में पानी के टैंकर कम पड़े तो नेपाल प्रशासन ने अग्निश्मन वाहन को पानी सप्लाई में लगया गया है. बिरंगज महानगर पालिका के द्वारा प्रत्येक वार्डो में टैंकर एवं अग्निशमन विभाग के गाड़ी से पानी पहुंचा रहे है. पानी के लिए लोग लंबी लंबी लाइन लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस को 40-45 सीट, RJD भी करेगी एडजस्ट! महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर मंथन शुरू

वहीं रक्सौल शहर में भी जल संकट का बड़ी समस्या है. लोगों के चापाकल सुख गए हैं. मोटर धोखा दे दिया है. मोटर से पानी आना बंद हो गया है. 25 वार्डो के नगर परिषद में मात्र 8 वार्ड में नलजल चालू है. बाकी 17 वार्डो में तीन टैंकर के भरोशे पानी सप्लाई किया जा रहा है. पानी की किल्लत के वजह से लोगों के दैनिक जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है. लोग का समय से खाना और नहाना छूट गया है. बूंद बूंद पानी के लिए नगर परिषद के टैंकर पर निर्भर रहना पड़ रहा है. 

स्थानीय स्तर पर टैंकर से पानी का राहत देनी की पहल किया जा रहा है, जो ऊंट के मुंह में जीरा का समान है. रक्सौल नगर परिषद के समाजसेवी सह उप सभापति के पति राकेश कुशवाहा का कहना है कि पानी सप्लाई के लिए बेहतर विकल्प पर विचार किया जा रहा है. अभी तीन टैंकर उपलब्ध है उसी के माध्यम पानी सप्लाई किया जा रहा है.  

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}